ग्वालियर नईदुनिया प्रतिनिधि । पुरानी छावनी चौराहे पर रविवार शाम को अवैध रूप से मुरैना की तरफ से रेत का परिवहन कर रेत को ला रहे ट्रैक्टर ने बाइक पर जा रहे मामा भांजे को टक्कर मार दी। जिससे मामा की मौके पर मौत हो गईं और भांजा घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित ट्रैक्टर ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक मानपुर निवासी कल्लू प किशनलाल बघेल अपने भांजे को एयरफोर्स की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कराने के लिए ग्वालियर आ रहा था। उसके साथ बाइक पर भांजा भी बैठा था। बाइक को मुरैना की तरफ से रेत लेकर आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन कल्लू की हालत खराब थी और उसकी दौराने इलाज मौत हो गई। भांजे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपित ट्रैक्टर ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज क लिया है।
Posted By: anil.tomar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे