- अनूप मिश्रा ने मंच पर बैठने किया इंकार, बोले मुझे मालूम है मेरी जगह कहां हैं
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। महापाैर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने जब पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की नाराजगी देखी ताे वह उनके घर मनाने के लिए पहुंची। यहां जब पूर्व मंत्री बार-बार यही कहते रहे कि वह उनसे नाराज नहीं है, वह पार्टी कार्यालय में बैठे लाेगाें से नाराज हैं। इस पर महापाैर प्रत्याशी सुमन शर्मा की आंखाें से आंसू छलक आए।
MP: ग्वालियर में भाजपा के संकल्प पत्र की घाेषणा के समय पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की नाराजगी जगजाहिर हाे गई। उधर जब महापाैर प्रत्याशी सुमन शर्मा काे पता चला ताे वह पूर्व मंत्री मिश्रा काे मनाने घर पहुंची। इस दाैरान उनकी आंखें भी छलक आईं। pic.twitter.com/T8LWjqCfjN
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 2, 2022
भाजपा नेताओं के बीच खदबदा रहा आक्रोश शनिवार को खुलकर सामने आ गया। नगरीय निकाय चुनाव के लिये स्थानीय संकल्प पत्र जारी करने के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने नाराजगी का सामना संगठन के नेताओं को करना पड़ा। संकल्प पत्र जारी करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को मंच पर बुलाया जा रहा था। अनूप मिश्रा को मंच पर आमंत्रित किये जाने पर उन्होंने साफतौर पर कहा कि मैं मंच पर नहीं आऊंगा। कुछ वरिष्ठ नेताओं के उन्हें मनाने का प्रयास करने पर उनका कहना था कि मुझे मालूम हैं कि अब मेरी जगह कहां हैं और मैं उचित स्थान पर बैठा हूं। अब अगर किसी ने इससे आगे कुछ कहा तो यहां से चला जाऊंगा। कुछ क्षणों के लिए मंच पर बैठे नेता सन्न रह गये। पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने अनूप मिश्रा को अपनी कुर्सी देने का आग्रह किया। उसे भी अनूप मिश्रा ने ठुकरा दिया। संकल्प पत्र सिटी सेंटर में स्थित एक होटल में जारी हुआ। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की नाराजगी देख भाजपा की महापाैर प्रत्याशी सुमन शर्मा उनके निवास पर मनाने के लिए पहुंची। इस मानमनाैव्वल का वीडियाे भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हाे रहा है। हालांकि नईदुनिया इस वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है।
इस वीडियाे में महापाैर प्रत्याशी सुमन शर्मा उनकाे मनाने की काेशिश कर रही है, इस पर पूर्व मंत्री मिश्रा कह रहे हैं कि वह उनसे नाराज नहीं है। वह ताे कार्यालय में बैठे लाेगाें से नाराज हैं। इसमें वह बाेलते दिखाई दे रहे हैं कि आप जहां मुझे बुलाओगी मैं आ जाऊंगा, आप कहाेगी कि यहां चले जाओ ताे मैं चला जाऊंगा। मैं आपसे नाराज नहीं हूं।
संकल्प पत्र हुआ जारीः संकल्प पत्र जारी करने के लिए शनिवार को दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित किया गया था। संकल्प-पत्र जारी करने के समारोह में वरिष्ठजनों को आमंत्रित कर लिया गया। मंच पर उतनी कुर्सी की व्यवस्था थी नहीं। पौन घंटा मंच पर कुर्सी पर बढ़ाने व किन-किन लोगों को मंच पर स्थान देना है, यह तय करने में पौन घंटे का समय लग गया। मंच पर लगी कुर्सियों की संख्या बढ़ाई गईं। इसके बाद सभी वरिष्ठ नेताओं को मंच पर स्थान मिल जाए, इतना मंच पर स्थान नहीं था। पूर्व साडा अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह, राकेश जादौन, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव व पूर्व ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी सहित कई प्रमुख नेताओं को मंच पर स्थान नहीं मिला।
जब अनूप मिश्रा ने अपना गुस्सा जाहिर कियाः मंच पर सबसे पहले महापौर प्रत्याशी, उसके बाद सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को बुलाया गया। जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी पहले से मंच पर थे। इसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, प्रदेश मंत्री मदन कुशवाह व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल का नाम मंच पर आसीन होने के लिए पुकारा गया। मंच संचालन कर रहे जवाहर प्रजापति ने इसी बीच पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा से भी मंच पर आने का आग्रह किया। अनूप मिश्रा इस पर गुस्से से तमतमा गये और उन्होंने मंच पर जाने से साफ इनकार कर दिया। जयप्रकाश राजौरिया सहित कुछ नेता उन्हें मनाने के लिए उनके पास पहुंचे। उनका कहना था कि अब कोई कुछ नहीं कहेगा,मुझे मालूम है मेरा स्थान कहां हैं। अनूप मिश्रा को नाराज होता देखकर पूर्व संगठन मत्री विजय दुबे भी उनके पास आकर बैठ गये। नाराजगी के बीच भाजपा का संकल्प पत्र जारी हुआ।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close
- # BJP resolution letter News
- # Gwalior Urban Body Election 2022
- # Gwalior Candidate News
- # Gwalior Local Election News
- # Gwalior News
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # Gwalior News
- # Gwalior
- # Gwalior Latest News
- # Gwalior Special News
- # ग्वालियर नेहरु युवा केंद्र न्यूज
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर
- # ग्वालियर ताजा खबर
- # ग्वालियर स्पेशल न्यूज