Budget 2023: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि।संसद में पेश हुए केंद्रीय बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं। खासतौर से वित्त विशेषज्ञों का कहना है कि बजट काफी अच्छा है और फ्यूचर की आवश्यकताओं को पूरा करने वाला है। न केवल टैक्स में आम लोगों को राहत दी गई है, बल्कि बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ है। इस बजट से आगामी दिनों में महंगाई पर रोक लगेगी। जिससे आम लोगों के लिए जीना आसान हो जाएगा। बजट को लेकर नईदुनिया ने लोगों से बात की।

इस बजट में सरकार द्वारा महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र नाम से एक नई बचत स्कीम की घोषणा की है।इस स्कीम में कोई भी महिला 2 लाख रु. का निवेश 2 वर्षों के लिए कर सकती है जिस पर स्थाई ब्याज 7.5% की दर से मिलेगा। इसके अलावा सरकार की मासिक आय स्कीम जिसकी पूर्व में निवेश सीमा 4.5 लाख रुपये थी उसे अब बढ़ा कर 9 लाख रुपये कर दिया गया है। साथ ही साथ सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश की पूर्व सीमा 15 लाख को बढ़ा कर 30 लाख कर दिया गया है।

सीए पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष,ग्वालियर ब्रांच ऑफ सीआईआरएफ

80सी और 80डी की लिमिट नहीं बढ़ाई गई। जिससे बीमा, होमलोन,पीपीएफ और मेडिक्लेम में लोंगो को लाभ नही मिल सकेगा। जीएसटी में सर्विस प्रोवाइडर की पंजीकरण लिमिट नही बढाई, जिससे निराशा हुई। बाकी आयकर के हिसाब से बजट अच्छा है।

आदित्य गंगवाल, एडवोकेट & पास्ट वाईस प्रेसिडेंट टैक्स बार ग्वालियर

टैक्स छूट बढ़ने से पैसे का फ्लो मार्किट में बढेगा,जिससे छोटे-बड़े सभी व्यापारियों को लाभ होगा। महिलाओं की छोटी छोटी बचत पर भी ब्याज मिलेगा। पेंशनर सुरक्षित स्कीम में 30 लाख तक जमा कर सकेंगे। बजट में स्टार्टअप और उनके प्रोडक्ट का भी ध्यान रखा गया । ओवर आल बजट अच्छा है। बस इसमें सर्विस प्रोवाइडर को थोड़ी निराशा हुई है।

राजेंद्र खटवानी , चार्टेड अकाउंटेंट एवं पूर्व अध्यक्ष आईसीएआई

वित मंत्री जी द्वारा आय कर में क्रांतिकारी कदम उठाया है। अब 7 लाख की आय तक की स्थिति में आय कर देने की आवायकता नही है। अन्य स्लैब में भी छूट प्रदान की गई है इससे एक आम व्यापारी को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। स्टार्ट अप को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से 1 साल का समय बढ़ाया गया है। ऑनलाइन ई कॉमर्स से छोटे एवम आम व्यापारी को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गई है। जीएसटी में किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली

दीपक अग्रवाल, मानसेवी सचिव, मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को संसद में 11 बजे बजट पेश करेंगी। सभी की निगाहें केंद्रीय बजट पर ही हैं। क्योंकि सभी को उम्मीद है कि बजट में शामिल रेल बजट में ग्वालियर के कुछ नई ट्रेनों की घोषणा हो सकती है। मसलन वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेन ग्वालियर को मिल सकती है। इसके साथ ही मुख्य बजट से उम्मीद है कि इससे आगामी समय में महंगाई पर रोक लगेगी और टैक्स आदि में छूट के प्रावधान किए जाएंगे। देश की सभी आर्थिक गतिविधियों को केंद्रीय बजट दिशा देता है। इसके प्रावधानों से ही आगामी समय में महंगाई क्या होगी, टैक्स कम होगा या ज्यादा होगा। कौन कौन सी चीजें महंगी होंगी और कौन कौन सी सस्ती। चूंकि बजट घर की किचन से लेकर व्यापार व अन्य सभी गतिविधियों को प्रभावित करता है। इसलिए सभी की निगाहें केंद्रीय बजट पर हैं।

वंदे भारत ट्रेन की उम्मीद: अंचल के लोगों को उम्मीद है कि ग्वालियर सहित अंचल को वंदे भारत ट्रेन की सौगात बजट में मिल सकती है। इस बजट में शहर चतुर्थ लाइन व वंदे भारत की सौगात मिल सकती है। चतुर्थ लाइन का सर्वे कर मंडल ने बोर्ड भेज दिया है, जबकि वंदे भारत की ट्रेन की घोषणा पहले हो चुकी है। इस बजट में वंदे भारत अा सकती है। इसके साथ ही अंचल में रेलवे के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उनका भी रेल बजट में उल्लेख हो सकता है और नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close