Cash Van Loot in Gwalior: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर की सबसे बड़ी लूट के आरोपितों से पूछताछ में कई तरह की रोचक कहानियां सामने आ रही है। पहले पुलिस कारोबारी के ड्राइवर प्रमोद को ही मास्टरमाइंड मानकर चल रही थी, लेकिन जब रात में पूछताछ हुई तब सामने आया कि मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में पदस्थ ड्राइवर का बेटा इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड है। उसका नाम आकाश गुर्जर है और वह आकाश वही है जिसने हाथ देकर कार को रोका था, आकाश प्रमोद का रिश्तेदार लगता है। प्रमोद से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि घटना के कुछ ही देर बाद उसे एहसास हो गया था कि अब वह पकड़ा जाएगा, महज आधा घंटे की पूछताछ में ही वो टूट गया। इसी तरह आकाश को भी अपने किए पर बड़ा अफसोस है, उसने कहा कि शॉर्टकट से पैसा कमाने के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंच गया।
सोमवार को दिनदहाड़े शहर के बीचो-बीच जयेंद्रगंज इलाके में राजीव राजा की पार्किंग के पास वरना कार में सवार हरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी के ड्राइवर प्रमोद गुर्जर और अकाउंटेंट सुनील शर्मा पर कटड़ा कर दो बदमाश 1 करोड़ 20 लाख रुपए लूट कर ले गए थे। महज 6 घंटे में ही पुलिस ने इस सबसे बड़ी लूट का पर्दाफाश कर दिया। इसमें ड्राइवर को प्रमोद गुर्जर शामिल निकला, अपने रिश्तेदार आकाश गुर्जर और दोस्त लूट की वारदात कराई। आकाश और प्रमोद जेल जा चुके हैं। जबकि सूरज लोधी अभी पुलिस कस्टडी में ही है। उससे मोबाइल के बारे में पूछता चल रही है। बुधवार सुबह पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मोबाइल भी बरामद कर लिए। बुधवार दोपहर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, यहां से उसे भी जेल भेज दिया जाएगा।
इधर... डबरा की 35 लाख की लूट फंसी : एक करोड़ 20 लाख रुपए की लूट तो पुलिस ने महज 6 घंटों में खोल ली। डबरा में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई 35 लाख रुपए की लूट फंस गई है। इसमें पुलिस के हाथ 24 घंटे बाद भी फ़िलहाल कोई सुराग नहीं लगा है। क्योंकि जिन लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया वह पेशेवर बताए गए हैं। इनके भागने का रूट भी पुलिस अभी नहीं निकाल पाई है।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close
- # Cash Van Loot in Gwalior
- # Gwalior Loot News
- # Gwalior Crime News
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # Gwalior News
- # Gwalior
- # Gwalior Latest News
- # Gwalior Special News
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर
- # ग्वालियर ताजा खबर
- # ग्वालियर स्पेशल न्यूज