Chamber's foundation day in Gwalior: प्रियंक शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। मध्य प्रदेश चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ग्वालियर का 117वां स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा। इस दौरान दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। स्थापना दिवस से एक दिन पहले गत 25 मई को शहर के युवा उद्यमियों के लिए स्टार्टअप योजना पर एक सेमिनार का आयोजन सुबह 10:30 बजे किया गया था, जिसमें बेल्जियम से हाल ही में लौटे कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह मुख्य अतिथि, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल व जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आज चैंबर के पूर्व अध्यक्षों व उनके स्वजनों का सम्मान किया जाएगा और शाम को साढ़े सात बजे से तुम तो ठहरे परदेसी फेम प्रसिद्ध गायक अल्ताफ राजा संगम वाटिका में नगमे सुनाएंगे।
चैंबर अध्यक्ष विजय गोयल, उपाध्यक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डा. प्रवीण अग्रवाल व कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल ने बताया कि सिंधिया राजवंश द्वारा 26 मई 1906 को चैंबर की स्थापना की गई थी। यह संस्था मात्र 24 सदस्यों के साथ शुरू हुई थी। आज दोपहर 12 बजे से संस्था के पूर्व अध्यक्षों के सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में होंगे, जबकि फेडरेशन आफ मप्र चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री भोपाल के अध्यक्ष डा. राधाशरण गोस्वामी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। रात नौ बजे से झांसी रोड स्थित संगम वाटिका में प्रसिद्ध गायक अल्ताफ राजा नाइट का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। इससे पूर्व शाम साढ़े सात बजे से चैंबर भवन में 117 दीप जलाए जाएंगे।
इनका होगा सम्मानः चैंबर आफ कामर्स के प्रथम अध्यक्ष लाला भिकारीदास के स्वजनों, सेठ फूलचंद राजाजीवाले के स्वजनों, लाला रामजीदास वैश्य व स्वजनों, दुर्गाप्रसाद मंडेलिया व स्वजनों, श्रीकृष्णदास गर्ग व स्वजनों, डा. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल, गोविंद दास अग्रवाल व स्वजनों, सतीश अजमेरा व स्वजनों, जीडी लड्ढा, विष्णुप्रसाद गर्ग एवं अरविंद अग्रवाल का सम्मान किया जाएगा।
Posted By: vikash.pandey
- Font Size
- Close