Gwalior Crime News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खरगौन के सिकलीगरों के जरिये अवैध हथियार का धंधा करने वाले इंटरस्टेट तस्कर को पकड़ा गया है। वह ग्वालियर का रहने वाला है और खरगौन पुलिस को उसकी तलाश थी। ग्वालियर की सीआइडी टीम की मदद से उसे पकड़ा गया है। वह शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर से भोपाल के लिए सवार हुआ था। सीआइडी की टीम ग्वालियर से ही सवार हुई और उसका पीछा किया। उस पर पूरे रास्ते निगाह रखी गई। जैसे ही वह भोपाल स्टेशन पर उतरा तो उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे खरगौन पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
ग्वालियर का रहने वाला है आरोपित
ग्वालियर का रहने वाला अभिषेक नाम का युवक खरगौन के सिकलीगरों के जरिये अवैध हथियार का कारोबार करता है। वह इंटरस्टेट तस्कर बताया गया है। लंबे समय से उसकी तलाश खरगौन पुलिस को थी। इसी के चलते उसकी तलाश चल रही थी। इस आपरेशन में ग्वािलयर सीआइडी टीम को भी शामिल किया गया। ग्वालियर सीआइडी टीम को खबर लगी कि तस्कर अिभषेक ग्वालियर से भोपाल जा रहा है। वह सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना हुआ। शताब्दी एक्सप्रेस में उसके पीछे ही सीआइडी टीम भी लग गई। पूरे रास्ते उस पर निगाह रखी। भोपाल में वह जैसे ही उतरा तो सीआइडी की टीम ने खरगौन पुलिस की टीम के साथ मिलकर उसे दबोच लिया। फिर उसे पकड़कर खरगौन पुलिस अपने साथ ले गई। अब उससे पूछताछ की जा रही है।
ग्वालियर में बढ़ा अवैध हथियार का काला कारोबार
ग्वालियर में अवैध हथियार का काला कारोबार बढ़ गया है। अब हथियार रखने का रसूख भी अवैध हथियार के काले कारोबार को बढ़ावा दे रहा है। शहर में आसानी से देशी पिस्टल और कट्टे मिल रहे हैं। देशी पिस्टल की सप्लाय खरगौन, बड़वानी, मंदसौर से हो रही है। पुलिस ने लंबे समय से अवैध हथियार के साथ बदमाश पकड़े ही नहीं। पिछले साल इन पर कड़ी कार्रवाई हुई थी। पुलिस अभी तक सिर्फ एजेंट ही पकड़ सकी है। अभी तक पुलिस एक भी बड़े सप्लायर को नहीं पकड़ सकी।
Posted By: anil tomar
- # Gwalior Crime News
- # interstate smuggler
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # Gwalior News
- # Gwalior
- # Gwalior Latest News
- # Gwalior Special News
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर
- # ग्वालियर ताजा खबर
- # ग्वालियर स्पेशल न्यूज