CM in Gwalior: ग्वालियर, (नईदुनिया प्रतिनिधि) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांच फरवरी को भिंड से विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री राजकीय विमान से दोपहर 11:50 मिनिट बजे विमान से ग्वालियर आयेंगे। अधिकारियों व भाजपा नेताओं से मुलाकात करने के बाद दोपहर 12 बजे के लगभग भिंड के लिये हैलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे। शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2:50 मिनिट पर भिंड से वापस आयेंगे। और आरोग्यधाम के स्थापना दिवस पर अटल सभागार जीवाजी विश्विद्यालय में आयोजित कैथ लैब के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी मौजूद रहेंगे।

सिंधिया आज आयेंगे- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार की दोपहर 12:5 मिनिट से दिल्ली से विमान से आयेंगे। विमानतल से लक्ष्मणतलैया पर स्थित संत रविदास जी के मंदिर में जिला भाजपा द्वारा आयोजित जंयती समारोह के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

कमल नाथ व दिग्विजय सिंह आज आयेंगे

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ व दिग्विजय सिंह रविवार की सुबह पौने दस बजे विशेष विमान से आयेंगे। विमानतल पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मुरैना हैलीकाप्टर से जायेंगे। जहां कांग्रेसी नेताओं को यहां आयोजित शादी समारोह में भाग लेंगे। मुरैना से लौटने के बाद स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर सवा एक बजे से साढ़े तीन बजे का कार्यक्रम आरक्षित है। कमल नाथ व दिग्विजय सिंह निजी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम साढ़े तीन बदे संत रविदास जयंती समारोह भाग लेंगे। शाम सवा पांच बजे से सेन समाज, कोरी समाज, ब्राह्मण समाज,कुशवाह समाज, युवा पाल महासभा के प्रतिनिधि मंडल से होटल सेंट्रल पार्क में मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े सात बजे ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close