Collage Admission News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबंधित 1304 से अधिक शासकीय और निजी महाविद्यालयों में वर्ष 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिये 25 मई गुरुवार से प्रवेश प्रारंभ होंगे। यह प्रवेश प्रक्रिया से आनलाइन माध्यम से होगी। इसमें एक मुख्य चरण और तीन सीएलसी राउंड होंगे। विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज के सत्यापन के लिये महाविद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। इस वर्ष स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिये भी ई-सत्यापन प्रक्रिया रहेगी।

सुविधाएं भी बढ़ी

प्रवेश प्रक्रिया को लेकर इस बार छात्रों के लिए कुछ सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं। विद्यार्थी, त्रुटि होने पर आनलाइन शुल्क जमा करने के पहले महाविद्यालय के हेल्प सेंटर में सुधार कर दोबारा विकल्प का चयन कर सत्यापन की प्रक्रिया कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान निरस्तीकरण पर प्रवेश शुल्क राशि आवेदक के खाते में वापस ट्रांसफर की जाएगी। इस वर्ष से स्नातकोत्तर की दो लाख 13 हजार सीटों पर प्रवेश के लिये आनलाइन ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नामांकन के आधार पर प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों से संबंधित विद्यार्थियों का डाटा सीधे पोर्टल पर प्राप्त होगा। प्रदेश के बाहर या अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, जिनका डाटा एमपी आनलाइन पर उपलब्ध नहीं है। सिर्फ वे ही अपने दस्तावेज अपलोड करेंगे। विद्यार्थी, पंजीयन करते समय माध्यमिक स्तर पर प्रदान की गई स्कॉलरशिप की आइडी भी दर्ज करेंगे। एक विद्यार्थी अधिकतम 15 महाविद्यालयों के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। छात्राओं को पंजीयन शुल्क से छूट रहेगी।

स्नातक का 25 तो स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया 26 से

स्नातक प्रथम चरण की प्रक्रिया के लिये पंजीयन 25 मई से 12 जून तक होंगे। यूजी की सीट आवंटन एवं कटआफ 19 जून से 30 जुलाई तक होगा। शुल्क भुगतान एवं अपग्रेडेशन का विकल्प 19 से 23 जून और तीन से सात जुलाई तक रहेगा। अपग्रेडेड कालेज 25 जून से 10 जुलाई तक आवंटित किया जाएगा। अपग्रेडेशन से रिक्त स्थानों पर आनलाइन शुल्क का भुगतान 25 से 29 जून और 10 से 13 जुलाई तक किया जाएगा। स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की प्रथम सीएलसी के आनलाइन पंजीयन 26 मई से 13 जून तक और 20 से 28 जून तक होंगे। आनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन 27 मई 16 जून तक और 21 जून से 1 जुलाई तक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सीट आवंटन एवं कटआफ 20 जून से 4 जुलाई तक जारी रहेगा। प्रवेश शुल्क का भुगतान एवं अपग्रेडेशन का विकल्प 20 से 24 जून तक और 4 से 8 जुलाई तक रहेगा। अपग्रेडेड कालेज 26 जून से 11 जुलाई तक आवंटित किया जाएगा। फीस 26 से 30 जून तक और 11 से 14 जुलाई तक भरी जाएगी।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp