ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर सवारी वाहनों की आवाजाही रोकने और यहां से हाकर्स को हटाने से हालात सुधरने लगे हैं, बाड़े की सड़क पर लगने वाला हाकर्स बाजार आसपास के बाजारों में पहुंच गया है। सड़कें हाकर्स से घिरने लगी हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है। सवारी वाहन महाराज बाड़े की तरफ जाने वाले रास्तों पर खड़े होने लगे हैं, इससे जाम लग रहा है। महाराज बाड़ा तो ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने साफ कर दिया, लेकिन अब महाराज बाड़े के आसपास के बाजारों में स्थिति बिगड़ने लगी है।
महाराज बाड़ा: क्या बदली व्यवस्थाः महाराज बाड़ा हाकर्स से घिरा हुआ था। गोरखी स्काउट से लेकर नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट के बाहर, टाउन हाल, छापा खाना तक हाकर्स बैठते थे। जगह-जगह सवारी वाहन खड़े रहते थे। इससे सुबह से शाम तक जाम के हालात रहते थे। ट्रैफिक रेंग-रेंगकर चलता था। यहां ट्रैफिक सुधारने के लिए सवारी वाहनों की आवाजाही रोकी गई। टैंपो राक्सी पुल के आगे बंद कर दिए गए। जबकि आटो, ई-रिक्शा गांधी गुलंबर से सराफा बाजार और दौलतगंज की ओर से आने वाले आटो व ई-रिक्शा छापा खाना से माधाैगंज की ओर डायवर्ट कर दिए गए। महाराज बाड़े पर आवाजाही बंद कर दी गई है। हाकर्स को कंपू स्थित हाकर्स जोन में भेजा। इससे महाराज बाड़े पर हालात सुधरने लगे हैं।
यहां हो सुधार तो मिले जाम से निजात: सराफा बाजार और दौलतगंज में अभी भी कई दुकानदार सड़क पर दुकान का सामान रखे हुए हैं। दौलतगंज में तो फर्नीचर का पूरा काम ही सड़क पर होता है। दुकानदार सड़क पर सामान रखते हैं। इससे सड़क घिरी रहती है। इस कारण ट्रैफिक लोड बढ़ते ही यहां जाम लगने लगता है। यही स्थिति सराफा बाजार में है। सराफा बाजार में अपेक्स बैंक के पास पूरी सड़क सवारी वाहनों से घिरी रहती है।
यहां बिगड़ने लगे हालात:
गांधी गुलंबरः माधाैगंज चौराहे की ओर से आने वाले आटो, ई-रिक्शा अब खासगी बाजार से घूमकर गांधी गुलंबर होते हुए सराफा बाजार की ओर जाते हैं। जो सवारी वाहन गोरखी स्काउट के आसपास खड़े होते थे, वह सवारी वाहन अब दत्त मंदिर से लेकर गांधी गुलंबर के आसपास खड़े होने लगे हैं। आधी से ज्यादा सड़क यहां वाहनों से घिर जाती है। इसके अलावा कई हाकर्स यहां बैठने लगे हैं। दत्त मंदिर के आसपास फल, चाट के ठेले लगते हैं। इससे अब यह पूरी सड़क जाम रहने लगी है। शाम को जब भीड़ बढ़ती है, तब सबसे ज्यादा हालात खराब रहते हैं।
छापाखाना से माधाैगंज चौराहे तक: छापाखाना से बालाबाई का बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर कई हाकर्स बैठ रहे हैं। हाथ ठेले माधाैगंज चौराहे के आसपास खड़े हो रहे हैं। चिठनीस की गोठ तिराहे पर सवारी वाहन खड़े रहते हैं। इस वजह से छापाखाना से माधाैगंज चौराहे तक जाम की स्थिति बन रही है। माधाैगंज चौराहे से गोरखी स्काउट तक भी यही स्थिति है। यहां शाम के समय जाम के हालात बन रहे हैं।
Posted By: vikash.pandey
- Font Size
- Close
- # Gwalior Municipal Corporation News
- # Gwalior Maharaj Bada News
- # Gwalior Traffic Police News
- # Gwalior Traffic System News
- # Gwalior Hawkers Zone News
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # ग्वालियर नगर निगम न्यूज
- # ग्वालियर महाराज बाड़ा न्यूज
- # ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस न्यूज
- # ग्वालियर ट्रैफिक सिस्टम न्यूज
- # ग्वालियर हॉकर्स जाेन न्यूज
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज