- आंतरी थाना क्षेत्र के पुरासानी के पास की घटना
ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। आंतरी थाना क्षेत्र के तहत पुरासानी के पास डिवाइडर पर अधेड़ की लाश पड़ी मिली है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि मृतक की मौत सर्दी लगने से हुई होगी।
थाना प्रभारी आंतरी रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली थी कि पुरासानी गांव के पास स्थित हाईवे के डिवाइडर पर एक लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि मृतक की उम्र करीब पचास साल के करीब थी और उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। जिससे पुलिस का मानना है कि ठंड लगने पर फिर अटैक आने से अधेड़ की हुई होगी। पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज या अन्य सामन नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने आस पास के लोगों से मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने आ पास के थानों के साथ ही दूसरे जिलों को सूचना दी है। फिलहाल पुलिस लगातार शिनाख्ती के प्रयास कर रही है जिससे मृतक के स्वजनों को सूचना दी जा सके।
आपने कहा
एक अधेड़ की लाश डिवाइडर मिली है। प्रारंभिक जांच में सर्दी ल से हो रहा है। मु की असल वजह पीएम रिपोर्ट से सामने आएगी।
जयराज कुबेर, एएसपी, देहात
Posted By: anil.tomar