DNA Test Lab in Gwalior: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर की रीजनल फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में शुरू हुई डीएनए यूनिट में अब ग्वालियर और चंबल अंचल के सभी जिलों के सैंपल जांचे जाएंगे। अभी तक सिर्फ ग्वालियर जिले के ही डीएनए सैंपल की यहां जांच हो रही थी। बुधवार से ग्वालियर और चंबल अंचल के सभी जिलों के सैंपल यहां आना शुरू हो गए। ग्वालियर में जब डीएनए लैब नहीं थी तब अंचल के सभी जिलों के सैंपल जांच के लिए भोपाल, सागर और इंदौर भेजे जा रहे थे। उधर ग्वालियर के जो सैंपल जांच के लिए डीएनए यूनिट में लगाए गए थे, उनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में पुलिस को मिल जाएगी। यानी ग्वालियर के जिन डीएनए सैंपल की रिपोर्ट आने में एक साल तक का समय लग रहा था, अब 15 से 20 दिन में रिपोर्ट मिलने लगेगी। पहले चरण में लगाए गए सैंपल की रिपोर्ट एक-दो दिन में ग्वालियर पुलिस को दे दी जाएगी।

दरअसल 14 जनवरी को ग्वालियर स्थित पुलिस की रीजनल फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में डीएनए यूनिट का शुभारंभ प्रदेश के गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने किया था। 16 जनवरी से ग्वालियर जिले के डीएनए सैंपल यहां जांच के लिए पहुंचने लगे। पहले चरण में दुष्कर्म के अपराध के सैंपल यहां जांच के लिए लगाए गए थे। इनकी रिपोर्ट पांच फरवरी से पहले ग्वालियर पुलिस को मिल जाएगी। इनका परीक्षण लगभग अंतिम चरण में है। रीजनल फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के संयुक्त निदेशक डा.अखिलेश भार्गव ने बताया कि 1 फरवरी से ग्वालियर के अलावा शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, मुरैना, दतिया, भिंड और श्योपुर जिले के भी डीएनए सैंपल यहां आना शुरू हो गए हैं। अब आठ जिलों के सैंपल की यहीं जांच होगी। इससे विवेचना पर पड़ेगा, क्योंकि कई प्रकरणों में डीएनए रिपोर्ट के कारण विवेचना लंबित रहती थी। अब यहीं जांच होगी, अभी पेंडेंसी नहीं है, इसलिए 15 से 20 दिन में ही रिपोर्ट मिल जाएगी। अभी चार वैज्ञानिक अधिकारी डीएनए यूनिट के लिए मिले हैं।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close