DRM stuck in jam: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। निरीक्षण करने आए झांसी मंडल के डीआरएम आशुतोष ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हमने शहर के रास्ते स्टेशन पर पहुंचने के लिए आम यात्री की तरह स्टेशन पहुंचने का प्रयास किया। तब हम बाजार के रास्ते पर जाम में फंस गए, ऐसी स्थिति में यात्रियों की ट्रेन भी छूट सकती है। सड़कों पर दुकानें बनी होने से बहुत संकरा मार्ग हैं इन्हें हटावाने और रास्ता साफ करने के लिए कलेक्टर और ग्वालियर कमिश्नर से भी बात की है। अमृत भारत योजना में डबरा रेलवे स्टेशन होगा विकसित: अमृत महोत्सव के बाद अब अमृता भारत स्टेशन योजना लागू की गई है। जिसके तहत झांसी मंडल के 16 रेलवे स्टेशनों का पूर्ण विकास किया जाएगा। इसके अंतर्गत ग्वालियर जिले का डबरा रेलवे स्टेशन को भी अमृता भारत योजना में शामिल किया गया है।
झांसी मंडल रेलवे प्रबंधक आशुतोष ने बुधवार को डबरा रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। इसमें सर्कुलेटिंग एरिया, एप्रोच रोड का चौड़ीकरण स्टेशन पहुंच मार्ग, बड़े वाहनों का स्टेशन परिसर में प्रवेश, पार्किंग व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए दूसरा रास्ता और भविष्य की जरूरतों के मुताबिक डबरा रेलवे स्टेशन का मास्टर प्लान विकसित किए जाने को लेकर अिधकािरयों को निर्देश दिए। निरीक्षण तीन घंटे तक चला।
मथुरा से झांसी तक तीसरी लाइन का काम पूरा डीआरएम आशुतोष ने मीडिया को बताया कि झांसी डिवीजन के 16 स्टेशन अमृत भारत योजना में शामिल किए गए हैं जिसमें डबरा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि मथुरा से झांसी तक तीसरी रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो गया है। नई रेलवे स्टेशन बिल्डिंग बनाई गई है, जो बहुत अच्छी है। डबरा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में और अधिक विकसित करने की जरूरत है। इसके लिए रेलवे एरिया में बनी दुकान तोड़ी जाएंगी। रिपीटर टावर एवं पुलिस बेरिंग, रेलवे क्वार्टर, रेलवे स्कूल आदि को हटाने के निर्देश केंद्र से संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही सफाई पर भी हमने जोर दिया है और संबंधित को जल्द ही परिसर में सफाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close