ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शनिवार को बिजली चोरी कर एसी चलाने वाले उपभोक्ताओं के घर छापमार कार्रवाई की। 117 लोग बिजली चोरी कर एसी की हवा खा रहे थे। ये मीटर में सर्किट, मीटर वायपास या कटिया डालकर बिजली जला रहे थे। 117 में से 37 उपभोक्ताओं के मीटर उखाड़े गए और उन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया। चोरी की बिजली से एसी चलाने की वजह से दूसरे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है, क्योंकि इनकी वजह से लोड बढ़ा है। इससे ट्रिपिंग व फाल्ट के कारण लोगों की बिजली गुल हो रही है।
शहर में भीषण गर्मी हो रही है। इस भीषण गर्मी से राहत के लिए लोग एसी का सहारा ले रहे हैं। बिल ज्यादा न आए, उसको लेकर मीटर में सर्किट लगाकर धीमा कर दिया था। चोरी की बिजली से एसी चलाने की वजह से लोग ज्यादा बिजली खपत कर रहे हैं। इस कारण शहर में बिजली की खपत 67 लाख यूनिट तक पहुंच चुकी है। पिछले साल की तुलना में 40 फीसद खपत बढ़ी है। वितरण ट्रांसफार्मर, पावर ट्रांसफार्मर व लाइनें ओवरलोड हो चुकी हैं। इसे ध्यान में रखते हुए बिजली कंपनी ने अलग-अलग टीमें बनाई हैं, जो छापा मार कार्रवाई कर रहे है। इस छापामार कार्रवाई में बिजली चाेर पकडे़ भी जा रहे हैं। इनके खिलाफ कंपनी ने बिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गोविंदपुरी सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में आज हाेगी बिजली कटौतीः मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 22 मई को अलग-अलग क्षेत्रों में सुधार कार्य करेगी। इस वजह से सुबह 9 बजे से 11 बेज तक वकील चैंबर, सचिन तेंदुलकर मार्ग, सौगात अपार्टमेंट, मिलेनियम प्लाजा, टैगोर नगर, गोविंदपुरी, न्यू गोविंदपुरी, चाणक्य पुरी, कृष्णा विहार, न्यू कृष्णा विहार, रामानुज नगर आदि जगहों पर बिजली कटौती होगी। सुबह 9 बजे से 12 बजे तक शिवपुरी लिंक रोड, दालबाजार, जिला सत्र न्यायालय रोड, जयेंद्रगंज, मैनावाली गली, तेजेंद्र की बगिया, कासिम खा का बाड़ा, छुटमुल बजरिया, बाम्बे बैकरी, छप्परवाला पुल, जयेंद्रगंज, जिंसी नाला, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, नईसड़क, खुर्जेवाला मोहल्ला आदि जगहों पर कटौती होगी।
Posted By: vikash.pandey
- Font Size
- Close