ग्वालियर। अमृत योजना की रविवार को बाल भवन में समीक्षा बैठक लेकर निगमायुक्त संदीप माकिन ने शहर के सभी 89 सार्वजनिक शौचालयों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग किट लगाने के निर्देश दिए हैं। हार्वेस्टिंग किट के लिए तीनों विधानसभाओं के सहायक यंत्रियों को यह जिम्मेदारी दी है। चूंकि मानसून विदाई की ओर है और अब निगमायुक्त को वाटर हार्वेस्टिंग की याद आई है। इसलिए खानापूर्ति कर स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत निरीक्षण पर आने वाली टीम को दिखाने यह कवायद की जा रही है।
अमृत योजना की समीक्षा करते हुए निगमायुक्त ने कहा कि नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे 4 सितंबर को ग्वालियर आ रहे हैं। इसलिए हमें सक्रिय होकर काम करना होगा। उन्होंने तिघरा बांध से जलालपुर तक बिछाई जा रही पानी की लाइन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके लिए लेबर और मशीनरी बढ़ाने की बात कही। चूंकि इससे पहले प्रमुख सचिव ने इसी लाइन का औचक निरीक्षण कर तमाम खामियां उजागर की थीं। इसलिए पीएस इस कार्य का फिर निरीक्षण कर सकते हैं। इ
से देखते हुए निगमायुक्त सक्रिय हो गए हैं। उनका कहना था कि अमृत योजना की भोपाल में हर माह बैठक हो रही है। इसलिए हमें गंभीरता से काम करना होगा।
पानी की लाइनें बिछाने और डीएमए के कार्य में तेजी लाने के भी उन्होंने निर्देश दिए। जल प्रदाय के अधीक्षण यंत्री आरएलएस मौर्य ने बताया कि चार डीएमए का काम पूरा कर लिया है। अगले माह 6 डीएमए का काम भी पूरा कर लिया जाएगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे