Fighter PlaneCrash in Morena :ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। पहाड़गढ़ क्षेत्र में जहां पर सुखोई और मिराज की भिड़ंत के बाद मिराज गिरा था। वहां पर सेना ने कांबिग ऑपरेशन चलाया। साथ फोरेसिंक टीम ने भी बारीकी से खोजबीन व जांच की। इस दौरान पहाड़गढ़ के जंगल में हुए हादसे में बलिदान हुए पायलट विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी का सिर अब तक नहीं मिला। रविवार सुबह से सेना ने कांबिंग आपेरशन चलाया, जिसमें तीन से चार किलोमीटर के क्षेत्र के चप्पे-चप्पे की बारीकी से खोज की गई, जिसमें पायलट हेमंत राव का पर्स मिल गया। उधर कर्नाटक में बलिदानी विंग कमांडर का अंतिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया।

विमान के अवशेषों को तलाशने रातभर चला कांबिंग आपरेशन, वायुसेना से मर्ग कायम कराया

शनिवार को वायुसेना के विमान मिराज 2000 और सुखोई के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना के बाद बिखरे विमान के अवशेषों को तलाशने के लिए रविवार की सुबह घटना स्थल से लेकर आसपास के जंगलों में सेना ने कांबिंग आपरेशन चलाया। आपरेशन के दौरान जंगल के पांच किलोमीटर क्षेत्र में ड्रोन उडाकर सर्चिंग की गई। इस दौरान टीम को मिराज के ब्लैक बाक्स का एक हिस्सा मिल गया। दूसरे हिस्से की तलाश अब राजस्थान के भरतपुर में की जा रही है। कांबिंग आपरेशन के बीच ही एक विशेष हेलिकाप्टर से सेना के फोरेंसिक वैज्ञानिकों की एक टीम भी जांच पड़ताल के लिए आई। मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि रविवार को भारतीय वायुसेना के एज्युडेंट सीएस पांडेय ने मिराज के पायलट विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी की मौत के मामले में मुरैना के निरार थाने में मर्ग कायम कराया है। इधर सुखोई विमान के दोनों घायल पायलट स्क्वार्डन लीडर विजय पाटिल व मिधुल पीएम का ग्वालियर के मिलिट्री हास्पिटल में इलाज चल रहा है।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
 
google News
google News