Fighter PlaneCrash in Morena: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के बाद 48 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हुए लड़ाकू विमान मिराज-2000 और सुखोई-30 के ब्लैकबाक्स मिल चुके हैं। सुखोई-30 विमान का फ्लाइट डाटा रिकार्डर भी भारतीय वायुसेना को मिला है। अब इसकी जांच से वायुसेना हादसे की वजह का पता लगाएगी। सुखोई-30 का फ्लाइट डाटा रिकार्डर भरतपुर से बरामद हुआ है।
शनिवार को ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन से मिराज-2000 और सुखोई-30 अभ्यास पर निकले थे। मुरैना के पहाड़गढ़ में दोनों विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए। मिराज-2000 तो पहाड़गढ़ में ही क्रैश हो गया, लेकिन सुखोई-30 यहां से 90 किलोमीटर दूर भरतपुर में रेलवे स्टेशन के पास खेत में जा गिरा। इस हादसे में मिराज-2000 उड़ा रहे विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी बलिदानी हो गए। जबकि सुखोई-30 उड़ा रहे स्कवाड्रन लीडर विजय पाटिल और मिधुल पीएम इजेक्ट कर गए थे, इसलिए यह घायल हो गए। रविवार को बलिदानी विंग कमांडर का अंतिम संस्कार हुआ। हादसे की वजह को लेकर अभी तक भारतीय वायुसेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। विमान आपस में टकराए इसके बाद दोनों क्रैश हुए, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। रविवार को दिनभर भारतीय वायुसेना द्वारा मुरैना और भरतपुर में विमानों का मलवा इकठ्ठा किया गया। पहाड़गढ़ से मिराज-2000 का ब्लैक बाक्स मिला है। सुखोई-30 के ब्लैक बाक्स का टुकड़ा मिला है और सुखोई-30 का फ्लाइट डाटा रिकार्डर भी मिला है। उधर सुखोई-30 के दोनों स्कवाड्रन लीडर अभी भी मिलिट्री हास्पिटल में भर्ती है। उनका उपचार चल रहा है।
सर्जरी विभाग में डाक्टर व अटेंडेट के बीच हुआ विवाद
हजार बिस्तर अस्पताल में पहली बार डाक्टर व अटेंडेंट के बीच विवाद हो गया। विवाद का कारण मरीज को ठीक से उपचार न मिलना व बेड की उपलब्धता न होना बताया गया है। मरीज के अटेंडेंटों का ड्यूटी पर तैनात डा़ आश्वनी पांडे से इसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिससे वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। हालांकि इसके बाद दोनों ओर से मामला शांत करा दिया गया। मरीज डा़ प्रशांत पिपरिया की यूनिट में भर्ती था। डा़ पिपरिया ने इस तरह की घटना होने से इनकार किया है।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close