ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सिटी सेंटर पर हाेटल साया इन में शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे भीषण आग लग गई। घटना के समय हाेटल में सगाई समाराेह चल रहा था। ऐसे में आमदिनाें के मुकाबले भीड़ काफी ज्यादा थी। आग लगने के बाद कई लाेग अंदर फंस गए। हाेटल स्टाफ ने जब आग की लपटें और धुआं उठते देखा ताे तत्काल सगाई कार्यक्रम में शामिल लाेग एवं कमराें में ठहरे गेस्ट काे बाहर निकालना शुरू किया। इस दाैरान कुछ लाेग जाे अंदर फंसे थे, वह खिड़की से बाहर कूद गए। जिससे दाे लाेगाें के पैर में चाेट भी आई है।
आग लगने के करीब 40 मिनट बाद दमकल अमला पहुंचा, तब तक आग पूरे बेसमेंट में फैल चुकी थी।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शहर की पाश कालाेनी सिटी सेंटर में स्थित हाेटल साया इन में आग लग गई। घटना के समय हाेटल में दिल्ली के एक परिवार का सगाई समाराेह चल रहा था। धुआं देख हाेटल में मची चीख पुकार, पहली मंजिल की खिड़की से कूदकर लाेगाें ने बचाई जान। pic.twitter.com/JOLuJrccCw
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 21, 2022
सिटी सेंटर में हाेटल साया इन में शनिवार रात काे दिल्ली के एक परिवार का सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम ग्राउंड फ्लाेर पर था। ऐसे में अच्छी खासी भीड़ थी। इसी दाैरान रात साढ़े ग्यारह बजे अचानक बेसमेंट में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जहां पर आग लगी वहां पर फाम के गद्दे रखे हुए थे। थाेड़ी ही देर में गद्दाें ने आग पकड़ ली और तेजी से हाेटल में धुआं भरना शुरू हाे गया। लाेगाें ने जब बेसमेंट से धुआं उठते देखा ताे समझ गए कि नीचे आग लगी है। हाेटल स्टाफ भी अलर्ट माेड पर आ गया। तत्काल दमकल अमले काे सूचना देने के साथ ही हाेटल से लाेगाें काे बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। सबसे पहले सगाई कार्यक्रम में शामिल हाेने आए लाेगाें काे बाहर निकाला गया। इसके साथ ही हाेटल के कमराें में ठहरे गेस्ट काे बाहर निकालना शुरू किया गया।
40 मिनिट देरी से पहुंचा दमकल वाहनः हाेटल में आग करीब रात साढ़े ग्यारह बजे लगना बताया जा रहा है। इसके बाद तत्काल दमकल विभाग काे सूचना देने का दावा किया जा रहा है। जबकि पहला दमकल वाहन रात 12.10 बजे पहुंचा। इसके कुछ देर बाद ही दूसरी गाड़ी भी पहुंच गई। फिर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए।
खिड़की से कूदकर बचाई जानः हाेटल में अधिकांश कमराें काे खाली करा लिया गया था, लेकिन कमरा नंबर 402 में दाे युवक फंस गए थे। वह जब लिफ्ट से नीचे पहुंचे ताे पहली मंजिल पर धुआं भरा हुआ था। ऐसे में जान बचाने के लिए दाेनाें युवक खिड़की से पहली मंजिल से नीचे कूद गए। जिससे दाेनाें के पैर में काफी चाेट आई है। वहीं आग से बचने के लिए डाग( श्वान) रिसेप्शन के नीचे छिप गया। लाेगाें ने उसे बाहर निकाला।
Posted By: vikash.pandey
- Font Size
- Close
- # Fire in Hotel saya in in Gwalior
- # Fierce fire in Gwalior
- # Gwalior Crime News
- # Gwalior Fire Brigade News
- # Fire in Hotel in Gwalior
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # ग्वालियर में हाेटल साया इन में लगी आग
- # ग्वालियर में भीषण अग्निकांड
- # ग्वालियर क्राइम न्यूज
- # ग्वालियर फायर ब्रिगेड न्यूज
- # ग्वालियर में हाेटल में लगी आग
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज