- रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ ही मंगलवार को प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निरीक्षण किया था
ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को देखते हुए कभी भी शहर में गार्बेज फ्री सिटी की टीम दस्तक दे सकती हैं। लेकिन शहर के व्यवसायिक इलाकों एवं आवासीय क्षेत्राें में अभी भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ ही मंगलवार को प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निरीक्षण किया था , इस दौरान उन्हें कई जगह गंदगी मिली थी। इसे लेकर उन्होंने नगर निगम के अमले को फटकार लगाई थी, इसके बाद जुर्मानें की कार्रवाई की गई। हालांकि जुर्माना और कार्रवाई दोनों पहले ही की जा चुकी हैं लेकिन इसके बाद भी स्टेशन बजरिया पर लोग गंदगी फैला रहे हैं।
स्टेशन बजरिया पर नगर निगम ने पहले अभियान चलाया था,इस दौरान वहां से गंदगी हटाई गई थी, और लोगों को डस्टबीन रखने के लिए चेतावनी भी दी गई थी। लेकिन इसके बाद लोगों ने फिर से सफाई का कचरा कर दिया और दुकानों के बाहर गंदगी के ढेर लगना शुरू हो गए। मंत्री की फटकार के बाद नगर निगम ने मंगलवार को अभियान चलाकर स्टेशन बजरिया में अतिक्रमण हटाया और जहां गंदगी थी तत्काल सफाई कराई गई और जिन दुकानदारों द्वारा गंदगी की जा रही थी उन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। साथ ही यहां पर दो दो डस्टबीन भी रखवाए गए। इसके साथ ही चबूतरा व रैंप इत्यादि बनाकर एवं अन्य सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया तथा पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। हालांकि नगर निगम पहले भी यह सब कर चुका है, इस दौरान दुकानदारों ने सफाई में सहयोग देने का वादा किया था, लेकिन नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया और लोग फिर से पहले वाली स्थिति में आ गए। इसके कारण स्टेशन बजरिया में फिर से गंदगी फैलना प्रारंभ हो गई है।
Posted By: anil.tomar
- Font Size
- Close
- # Gwalior Cleanses News
- # Gwalior Municipal Corporation News
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # Gwalior News
- # Gwalior
- # Gwalior Latest News
- # Gwalior Special News
- # ग्वालियर नगर निगम न्यूज
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर
- # ग्वालियर ताजा खबर
- # ग्वालियर स्पेशल न्यूज