ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। डेढ़ माह पूर्व लापता हुई युवती पुलिस को आगरा में उस समय मिली, जब पुलिस वारंटी तलाशने के लिए आगरा में दबिश दे रही थी। युवती अपने प्रेमी के साथ गई थी और शादी कर ली है। अब पुलिस युवती को निगरानी में लेकर ग्वालियर आ गई है और उसे न्यायालय में पेश करेगी।
टीआई महाराजपुरा प्रशांत यादव ने बताया कि आदित्यपुरम इलाके से दिसम्बर माह में एक युवती लापता हो गई थी। युवती को गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस उसे लगातार तलाश रही थी, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल रहा था। बीते रोज एसआई सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक कुलदीप, भीकम, कुंजविहारी, विजय के साथ आगरा में वारंटी को तलाशने गए थे। पुलिस जब वारंटी की तलाश कर रही थी कि तभी एक युवती दिखी, यह वही युवती थी, जिसकी डेढ़ माह पूर्व गुमशुदगी दर्ज हुई थी। पुलिस कर्मियों ने युवती को रोक कर पड़ताल और पूछताछ की तो युवती ने अपना नाम दूसरा नाम बताया। लेकिन शंका होने पर पुलिस टीम उससे पूछताछ करती रही और उसने मोबाइल पर ही युवती का फोटो मंगा लिया। इसके बाद युवती की पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस ने युवती के साथ अजय नामक युवक को भी पकड़ा। अजय को पकड़ने के बाद युवती ने बताया कि वह आपस में प्रेम करते हैं और शादी कर अपनी मर्जी से उसके साथ रह रही है। इसके बाद पुलिस युवती व युवक को लेकर ग्वालियर आ गए। अब युवती को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके बाद कोर्ट जो भी आदेश देगा। उसके मुताबिक पुलिस कार्रवाई करेगी।
Posted By: anil.tomar