Gwalior Air Service News: ग्वालियर (नप्र)। जम्मू और कोलकाता के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी गई है। 25 जून से हवाई सेवा के लिए यह बुकिंग ली जा रही है, जिसमें किराया महंगा है। कंपनी की वेबसाइट पर 5900 रुपये किराया दिखा रहा है, जो कि पहले की तुलना में ज्यादा है। यह वही सेवा है जो कि 16 मई से शुरू होने वाली थी, लेकिन एयरफोर्स की स्वीकृति न मिलने के कारण शुरू नहीं हाे सकी। अभी भी एयरफोर्स की ओर से अनुमति नहीं मिली है, लेकिन यह माना जा रहा है कि जून तक यह एनओसी मिल जाएगी। यही कारण है कि कंपनी ने समर शेड्यूल में जम्मू और कोलकाता के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दी है। मई में जब यह सेवा शुरू नहीं हो सकी तो जून का पहला सप्ताह संभावित शुरू करने के लिए माना जा रहा था।
पहले थी सेवा, लेकिन बंद कर दी गई थी
यहां यह बता दें कि जम्मू और कोलकाता के लिए हवाई सेवा पहले चलती थी जो बंद हो गई। अब स्पाइस जेट की ओर से इस सेवा को दोबारा शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही हवाई सेवाओं के विस्तार के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सर्वे में यात्री संख्या को लेकर विशेष फोकस किया जा रहा है। वहीं राजमाता विजयाराजे एयर टर्मिनल का विस्तार कर नया एयर टर्मिनल पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है जिसके लिए केंद्रीय आलू अनुसंधान की जमीन को अधिग्रहित किया गया है। यह अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनेगा जिसमें वर्तमान में यात्री क्षमता प्रतिदिन 150 के स्थान पर 1500 यात्री प्रतिदिन हो जाएगी। प्रदेश का यह सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस प्रोजेक्ट पर मानीटरिंग बनाए हुए हैं। नए टर्मिनल के बाद नए शहरों के लिए हवाई सेवाओं को विस्तार मिलेगा इसको लेकर भी तैयारी की जा रही है।
सप्ताह में तीन दिन मिलेगी सेवा
16 मई से जम्मू व कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू की जाना थी, जो सप्ताह में तीन दिन चलाया जाना प्रस्तावित थी। एयरपोर्ट प्रबंधन को इसको लेकर एनओसी मिल गई, लेकिन स्पाइस जेट कंपनी को अप्रूवल नहीं मिला है। ग्वालियर से बेंगलुरु, हैदराबाद के लिए नियमित रूप से फ्लाइट संचालित है, जबकि मुंबई के लिए सप्ताह में दो दिन फ्लाइट है। इंडिगो की दिल्ली के लिए रोज और मुंबई के लिए सप्ताह में चार दिन फ्लाइट है। इंदौर के लिए सप्ताह में दो दिन एलाइंस एयर की फ्लाइट चल रही है।
जून आखिर व जुलाई में अनुमति आने की उम्मीद जम्मू और कोलकाता के लिए स्पाइस जेट की ओर से 16 मई से हवाई सेवा शुरू की जाना थी, इसके बाद जून के पहले सप्ताह में उम्मीद थी। अब इसको लेकर अनुमति नहीं आई है। अब समर सेल में कंपनी की ओर से बुकिंग शो की जा रही है जो कि जून आखिर व जुलाई के माह की है। इस अवधि तक अनुमति आने की उम्मीद है।
संदीप अग्रवाल, डायरेक्टर,एयरपोर्ट
Posted By: anil tomar
- # Gwalior Air Service News
- # Gwalior Aviation News
- # Gwalior Airport News
- # Gwalior air service
- # Gwalior News
- # Gwalior Breaking News
- # Gwalior today news
- # Gwalior special News
- # ग्वालियर उड्डयन समाचार
- # ग्वालियर हवाई अड्डा समाचार
- # ग्वालियर हवाई सेवा
- # ग्वालियर हवाई सेवा बढ़ाने के प्रयास
- # ग्वालियर समाचार
- # ग्वालियर ताज़ा समाचार
- # ग्वालियर आज समाचार
- # ग्वालियर विशेष समाचार