Gwalior CCTV Cameras News: अमित मिश्रा. ग्वालियर। शहर के हर बाजार तक पहुंचने वाली हर गली में आसानी से निगरानी होगी। अब शहर में 31.83 करोड़ रुपये की लागत से 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। पुलिस ने सर्वे कर स्थान चिन्हित किए हैं। कैमरे लगाने का प्रस्ताव स्मार्ट सिटी और नगर निगम की ओर से भोपाल में नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा जा चुका है, जिसे अब दोबारा अपडेट करके स्मार्ट सिटी भेज रही है। स्मार्ट सिटी में विकास कार्यों के लिए जो बजट आया था, उसमें बचे बजट का उपयोग 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने में किया जाएगा। यह कैमरे एआइ यानी आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वीडियो एनालिटिक्स और फेस रिकग्निशन तकनीक से लैस होंगे। अगर किसी अपराधी या संदिग्ध का चेहरा सर्वर में फीड रहेगा तो वह बाजार से गुजरेगा तो कैमरा खुद उसे पहचान लेगा। मुख्य सचिव की हाइपावर कमेटी इसे फाइनल करेगी।

ग्वालियर के ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कैमरे लगाने का निर्णय होने के बाद करीब 15 दिन पूरे शहर में बाजार, गलियों मे घूमकर स्थान चिन्हित किए थे। ऐसे दो हजार स्पाट चिन्हित हुए थे, लेकिन इसमें से 600 पर ही कैमरे लगाये जाएंगे। एक कैमरे लगाने की कास्ट लगभग 53 हजार रुपये आ रही है। इसके चलते उपलब्ध बजट के हिसाब से 600 कैमरे लगाने का ही निर्णय लिया गया। इस संबंध में पाइंट चिन्हित होने के बाद प्रस्ताव भोपाल भेज दिया गया। इस संबंध में 14 मार्च और 29 मार्च को पत्र नगरीय प्रशासन आयुक्त को भेजा गया। अब यह फाइनल स्टेज में है।

प्रोजेक्ट बीच में अटका, प्रभारी मंत्री की बैठक में भी उठा मामला

कैमरे लगाने पर जो पैसा खर्च हो रहा है, उस बजट को सड़क निर्माण में उपयोग करने की तैयारी अधिकारियों द्वारा कर ली गई। इसे लेकर पुलिस अधिकारियों में नाराजगी भी दिखी। प्रोजेक्ट जब बीच में अटका तो पुलिस अधिकारियों ने अपने स्तर पर अलग-अलग जगह इसे लेकर चर्चा की। प्रभारी मंत्री की बैठक में भी यह मामला उठा। इस संबंध में कैमरे लगने के प्रोजेक्ट को रोकने से संबंधित पत्र शुक्रवार को जाना था, लेकिन यह रुक गया। इसमें कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हस्तक्षेप किया है। उधर व्यापारियों का इस संबंध में कहना है अगर कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट अटकता है तो वह इस संबंध में मांग करेंगे कि शहर में सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्थित करने की दृष्टि से इस प्रोजेक्ट को बरकरार रखें।

शहर में ऐसे स्थानों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

द्यशहर में जो स्पाट कैमरे लगाने के लिए चिन्हित किए गए हैं, उसमें हर बाजार के एंट्री और एक्जिट प्वाइंट शामिल हैं। द्यइन बाजारों के बीच जो गलियां हैं, उनके एंट्री गेट पर भी कैमरे लगेंगे। द्यशहर के आउटर प्वाइंट और आउटर तक पहुंचने वाले अलग-अलग रास्तों को इसमें शामिल किया गया है। द्यजहां ट्रैफिक दबाव अधिक रहता है, वहां प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं।

कैमरे लगने से यह होगा फायदा

इन कैमरों से ट्रैफिक व्यवस्थित करने से लेकर बदमाशों को पकड़ना तक आसान होगा, जो लोग गलत दिशा में चलते हैं या यातायात नियम तोड़ते हैं। इन कैमरों के जरिये उनके चालान हो सकेंगे। सभी बाजार कैमरों से कवर होंगे तो किसी अपराध के बाद अपराधी को पहचानना आसान होगा।

स्मार्ट सिटी और नगर निगम की ओर से हाइटेक सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव नगरीय प्रशासन विभाग को पूर्व में भेजा गया था, जिसे अब अपडेट करके दोबारा भेजा जा रहा है। भोपाल में हाईपावर कमेटी इस संबंध में निर्णय लेगी।

नीतू माथुर, सीइओ, स्मार्ट सिटी

Posted By: anil tomar

Mp
Mp