Gwalior CM Helpline News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारियों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। यह लापरवाही नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा की गई सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा में सामने आई है। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण काफी लंबित हैं। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनवरी में जिस किसी के भी पास 20 से अधिक शिकायतें लंबित हैं, वह 24 घंटे में इनका निराकरण करें। जिसने शिकायतों का निराकरण नहीं किया उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी डा.प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान ऐसे अनेक अधिकारी सामने आए, जिनकी 20 से अधिक शिकायतें लंबित पड़ी हैं। इन अधिकारियों में विष्णु पाल सब इंजीनियर , अभिलाषा बघेल सब इंजीनियर विद्युत, अजय शर्मा क्षेत्राधिकारी, रामबाबू दिनकर सब इंजीनियर विद्युत, धर्मेंद्र परमार स्वच्छता निरीक्षक, केवल सिंह यादव सब इंजीनियर, विवेक त्यागी स्वच्छता निरीक्षक, दीपेंद्र सिंह सेंगर स्वच्छता निरीक्षक , श्रवण कुमार स्वच्छता निरीक्षक, राजेश श्रीवास्तव उपयंत्री पीएचई, संदीप श्रीवास्तव उपयंत्री पीएचई, अभिनव कुमार तिवारी उपयंत्री विद्युत एवं राजेश शर्मा उपयंत्री पीएचई शामिल हैं।
स्वच्छता के क्षेत्र में शहर को सर्वोच्च स्थान दिलाना हर वर्ग की जिम्मेदारीः माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरुवार को अड़ूपुरा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली निकाली। रासेयो के कार्यक्रम प्रभारी डा. संजय पांडे ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में शहर को सर्वोच्च स्थान पर लाने की जिम्मेदारी हर वर्ग की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने स्मार्ट सिटी की रैकिंग इसलिए निर्धारित की है, ताकि हम अपने शहर को स्वच्छ रख सकें। इस मौके पर जिला संगठक मनोज अवस्थी एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष डा.शिव कुमार शर्मा, अंकुश अरोरा, कृतिका बत्रा, अनिरुद्ध शर्मा, ज्योति किरार, तरुण रोहिरा, अंजली गोयल, अंकुर चौरसिया, योगेश्वर माहौर, विनय, साक्षी और रवि आदि उपस्थित थे।
Posted By: vikash.pandey