Gwalior CM Rise schools News: ग्वालियर.(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सड़क चौडीकरण के नाम पर 4 फुट जगह पर निशान लगाया और तोड़ दी लगभग 10 फुट, किला रोड स्थित सीएम राइज शा. कन्या उमा विद्यालय के भवन के साथ हाल ही में यह हुआ है। जो स्कूल पहले से ही जगह की कमी से जूझ रहा था, उस पर चले निगम के हथौडे से विद्यालय की पूरी व्यवस्था चरमरा गई । लगभग 20 दिन पहले हुई इस तोड-फोड़ में विद्यालय भवन का आगे का पूरा हिस्सा ध्वस्त हो गया। जिसमें स्कूल की एक आइसीटी प्रयोगशाला, दसवी और बारहवीं की कक्षाओं सहित दो से तीन अन्य कमरे चौडीकरण की भेट चढ़ गए। गौरतलब है यह सब-उठा पटक तब हो रही है जब बोर्ड की परीक्षाओं में एक महीना भी शेष नहीं बचा है। जगह की कमी इस कदर है कि जो बेंच 2-3 छात्राओं के बैठने के लिए होती थीं उन पर 4-5 छात्राएं बैठकर पढ़ रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस सब के चलते स्कूल की पानी की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि निगम की ओर से स्कूल के इस नुकसान की भरपाई करवाने का वादा किया गया है, जिसमें स्कूल के ऊपरी हिस्से में दो हाल बनवाना सुनिश्चित हुआ है। लेकिन वर्तमान में उस बारे में कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

सेंटर न बना दे शासन:

विद्यालय की प्राचार्य मनोरमा नायक ने चिंता जताते हुए कहा कि अब तक शासन की ओर से स्कूल को बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया जाता रहा है। लेकिन इस बार भवन में हुए नुकसान के चलते विद्यालय परीक्षा करवाने में सक्षम नहीं है। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर स्कूल को परीक्षा केंद्र न बनाने की मांग की है।

बूंद-बूंद को तरसते हैं :

नगर निगम की इस सड़क तुड़ाई में स्कूल की पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई । जिससे स्कूल में जल संकट मंडराने लगा है। छात्राओं और स्टाफ सहित लगभग 500 लोग प्रतिदिन स्कूल आते हैं जिन्हें बूंद-बूंद पानी को तरसना पड़ता है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि संबंधित अधिकारियों को रोज फोन करने पर भी कोई पानी की समस्या का निराकरण करने नहीं आया।

प्रवेश सीटें भी घटाई:

सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन जगह कम होने के कारण स्कूल प्रबंधन ने प्रवेश सीटों की क्षमता कम कर दिया है। जिन कक्षाओं में 120 छात्राओं को प्रवेश दिया जा सकता था वहां प्रवेश के लिए सिर्फ 50 सीटें ही निर्धारित की गई हैं।

कथन:

जब तक नया भवन निर्मित नहीं हो जाता तब तक इसी भवन में स्कूल संचालित होगा, ऐसे में जगह की कमी से पढ़ाई बहुत प्रभावित हो रही है। निगम को जल्द ही व्यवस्था करवाना चाहिए।

-मनोरमा नायक, प्राचार्य, सीएम राइज शा.कन्या उमा विद्यालय

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
 
google News
google News