Gwalior Collective Marriage News : ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। कैंसर पहाड़ी पर सामूहिक विवाह सम्मेलन में संदिग्ध मिले 6 जोड़ों की मेडिकल रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। इसको लेकर विभाग ने मेडिकल बोर्ड से रिपोर्ट मांगी है लेकिन अभी तक मेडिकल की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकीं
कैंसर पहाड़ी पर कैंसर हॉस्पिटल के आगे धार्मिक स्थलों पर खुले में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा था। यहां करीब 44 शादियां कराई जा रहीं थी जो सर्वजातीय थीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह के नेतृत्व मंे तहसीलदार कुलदीपक दुबे,बाल सरंक्षण अधिकारी शालीन शर्मा ने फोर्स के साथ छापा मारा। यहां आयोजन मंे वरवधु पक्ष के दस्तावेज मांगते ही हड़कंप मच गया। पहले आयोजकों ने सभी दस्तावेज और प्रशासन व पुलिस की परमिशन देने की बात कही लेकिन कोई भी कुछ नहीं दे सका।
सर्वजातीय के पेंफलेट,मेहमान बोले-बुरे फंसे
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि मौके से सर्वजातीय विवाह सम्मेलन के पेंफलेट मिले जिनपर ग्वालियर का पता और कई मोबाइल नंबर लिखे थे। इन मोबाइल नंबर पर अधिकारियों ने फोन किया तो कोई छत्तीसगढ तो कोई झारखंड का मिला। आयोजन मंे वर-वधु पक्ष के लोगों से बात की गई तो उन्होने बताया कि बुरे फंस गए हैं काफी पैसा ले लिया और कुछ भी नहीं दिया जा रहा है।
वर-वधु की उम्र की होगी जांच
आयोजन में जितने भी वर-वधु के दस्तावेजों को जब्त किया गया है उनकी जांच की जाएगी। प्राथमिक तौर पर सभी दस्तावेज फर्जी लग रहे हैं। दस्तावेजों के आधार पर मेडिकल होगा और आगे की कार्रवाई होगी।
Posted By: anil.tomar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Gwalior Collective Marriage News
- #Gwalior Administration News
- #Action on flour factory
- #Gwalior collector will take action of NSA
Show More Tags