Collector Guideline Gwalior: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नई कलेक्टर गाइडलाइन-2023-24 शनिवार से लागू हो गई। ग्वालियर में 423 लोकेशनों पर 25 प्रतिशत तक की वृद्वि दरों में की गई है जिसमें विस्तार होते ग्वालियर की लोकेशन सबसे ज्यादा हैं। वहीं कई लोकेशनों पर विसंगति भी दूर की गई हैं। नई कलेक्टर गाइडलाइन पर रजिस्ट्री कराने के चार अप्रैल को पंजीयन कार्यालय में कामकाज होगा, क्योंकि एक से तीन अप्रैल तक अवकाश है और इस अवधि में साफ्टवेयर भी अपडेट होगा।

भोपाल से नई गाइडलाइन लागू होने को लेकर भोपाल से पत्र आ गया है। वहीं शुक्रवार को पंजीयन कार्यालय में रात 11 बजे तक भीड़ रही और शाम के समय खराब मौसम में बिजली गुल हो जाने से रजिस्ट्री का काम रुक गया। पुरानी गाइडलाइन के तहत आखिरी दिन रोजाना की तुलना में दोगुना दस्तावेज पांच सौ अधिक दर्ज हुए। यहां यह बता दें कि ग्वालियर में नई कलेक्टर गाइडलाइन में 1840 लोकेशनों पर कोई बदलाव नहीं है, जिले में कुल 2280 लोकेशनों में 423 लोकेशनों पर ही 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की गई है। इसमें अलग अलग वृद्वि है। इसके अलावा इस बार भोपाल से जो डाटा आया था जिसमें गाइडलाइन से ज्यादा लोकेशनों पर रजिस्ट्री होने के बारे में बताया गया था इन्हें पालिगन में मर्ज किया गया है और पास पास के इलाके के रेट एक करने के लिए ऐसा किया गया है।

आखिरी दिन जिनकी रजिस्ट्री नहीं हो पाई,पुरानी दर ही रहेंगी: शुक्रवार को पंजीयन कार्यालय में पुरानी कलेक्टर गाइडलाइन पर रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ रही। सुबह से शाम तक सर्वर ने कई बार परेशान किया और फिर शाम को बिजली चली गई। देररात तक पंजीयन विभाग के अधिकारी रजिस्ट्री करने के लिए मौजूद रहे। जिन लोगों के स्लाट बुक हो चुके हैं और शुक्रवार को रजिस्ट्री नहीं हो पाई उनके दस्तावेज चार अप्रैल या इसके बाद पुरानी दर पर ही पंजीकृत होंगे।

नई कलेक्टर गाइडलाइन एक अप्रैल से लागू हो जाएगी। शुक्रवार को पंजीयन कार्यालय में पुरानी दरों पर पंजीयन कराने को लेकर काफी भीड़ रही। पांच सौ से ज्यादा दस्तावेज पंजीकृत हुए। तीन दिन अवकाश है और संपदा साफ्टवेयर भी अपडेट होगा। चार अप्रैल से नई दरों पर पंजीयन होगा।

डा दिनेश गौतम, वरिष्ठ जिला पंजीयक,ग्वालियर

Posted By: anil tomar

Mp
Mp