Gwalior Corona Alert News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना गाइडलाइन टूटने पर जिला प्रशासन और पुलिस की सख्ती जारी है। बाजार और सड़कों पर इस सख्ती से हड़कंप भी दिख रहा है। बाजारों में पुलिस और प्रशासन के वाहनों को देखते ही लोग मास्क से लेकर शारीरिक दूरी का लिहाज करते दिखते हैं। गुरुवार को जिला प्रशासन ने 3173 चालान कर दो लाख 50 हजार रुपये की राशि वसूली। वहीं 27 प्रतिष्ठानों को कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर सील कर दिया गया। चेतावनी के बाद भी गाइडलाइन नहीं मानने वाले 10 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराई गई है। गुरुवार को अधिकारी बाजारों में दुकानों के आगे शारीरिक दूरी बनवाने के लिए गोले भी बनवाते नजर आए।
मुरार बाजार में पहुंचीं एसडीएम, 82 चालानः एसडीएम मुरार पुष्पा पुषाम की टीम मुरार के बाजारों में पहुंची, जहां टीम को देख दुकानदार ग्राहकों को दूर-दूर करने लगे। एसडीएम व उनकी टीम ने 82 चालान काटे और 5630 रुपये की राशि वसूल की। एसडीएम ने माइक के माध्यम से बाजारों में चेतावनी भी दी कि कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी।
बाड़े पर बाजारों में बनवाए गोलेः एसडीएम अनिल बनवारिया की टीम महाराज बाड़ा पहुंची। यहां नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट में एसडीएम पहुंचे और दुकानों के आगे गोले बनवाए। इसके बाद दोबारा चेक करने पहुंचे तो ग्राहक गोलों में खड़े होते दिखे। इस दाैरान आनंद गर्ल्स कलेक्शन पर काेराेना गाइड लाइन का उल्लंघन हाेता पाया गया, इसलिए प्रतिष्ठान को सील किया गया। एसडीएम ने कुल 114 चालान काटे और 7800 रुपये का जुर्माना वसूला।
Posted By: vikash.pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Gwalior Corona Alert News
- #Gwalior Corona Virus News
- #Gwalior Health News
- #Gwalior Highlights
- #Gwalior Breaking News
- #Gwalior News
- #Gwalior
- #Gwalior Latest News
- #Gwalior Special News