Gwalior Corona Alert News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी, परिवहन विभाग व जिला पुलिस ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को फूलबाग चौराहे पर टेंपो-ऑटो चालक व अन्य सवारी वाहनों के चालकों को निशुल्क मास्क वितरण का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि शहर में दिन प्रतिदिन कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस कार्य को प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में करना शुरू किया गया है। इसी क्रम में आज पहला आयोजन फूलबाग चौराहे व राजमाता सिंधिया तिराहा सिटी सेंटर से शुरू किया गया है। इस दौरान एक हजार कॉटन के मास्क वितरित किए गए। संस्था द्वारा कोविड के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्य किए किए जा रहे हैं। मास्क वितरण के दौरान शहरवासियों को कोविड के नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया, जिससे शहर में होने वाली जनहानि को रोका जा सके। इस अवसर पर एक मानव श्रंखला सुरक्षित शारीरिक दूरी के साथ बनाई गई। इस दौरान सभी लोग कोविड से बचाव के स्लोगन हाथ में लेकर लोगों को जागरूक करने का आग्रह कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत कृपाल सिंह व विशिष्ट अतिथि संभागायुक्त आशीष सक्सेना, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अविनाश शर्मा, एसपी अमित सांघी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितिका वासल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय, नरेश अन्नाेटिया, सीएसपी रत्नेश तोमर, टीआइ विवेक अष्ठाना, बैजनाथ प्रजापति आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अविनाश शर्मा ने कहा कि मास्क हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। इसे अपने परिवार की खुशी के लिए आवश्यक रूप से लगाएं। मुख्य अतिथि संत कृपाल सिंह ने कहा कि मास्क को एक सुरक्षा कवच के रूप में पहनें। ये सुरक्षा कवच पहनने से आप और हम सुरक्षित रह पाएंगे। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी संस्था के राकेश अग्रवाल, राजेश त्रिपाठी, रवि रूसिया, शिवम गुप्ता, निर्मल जैन, रामनिवास माहेश्वरी, मनोज सांघी, मनोज अग्रवाल, सुनील राय, अमित कुकरेजा, अरूण प्रधान सहित कई अधिकारी व व्यापारी उपस्थित थे।
Posted By: vikash.pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Gwalior Corona Alert News
- #Gwalior Corona Virus News
- #Gwalior Health News
- #Gwalior Highlights
- #Gwalior Breaking News
- #Gwalior News
- #Gwalior
- #Gwalior Latest News
- #Gwalior Special News