Gwalior council meeting News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। नगर निगम परिषद की अभियाचित बैठक का आयोजन आज दोपहर तीन बजे से सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में जल विहार स्थित परिषद कार्यालय में किया जाएगा। विपक्षी पार्षदों के 11 बिंदुओं पर लगाए गए प्रस्ताव पर अभियाचित बैठक बुलाई गई थी। इनमें से नौ बिंदुओं पर चर्चा हो चुकी है और सभापति ने कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं। अब बाकी बचे दो बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इनमें नगर निगम सीमा के अंतर्गत सफाई व्यवस्था से जुड़ी अनियमितताओं और क्षेत्रीय अधिकारियों के कार्यों का निर्धारण कर डामर की सड़कों की जांच के साथ ही आउटसोर्स घोटाले की जांच के मुद्दे शामिल हैं।

विपक्षी पार्षदों का आरोप है कि स्वच्छ सर्वेक्षण के नाम पर पैसों की बर्बादी और धांधली की जा रही है। गलियों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। वार्डों के क्षेत्रफल व आबादी के आधार पर सफाई कर्मचारी भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में कर्मचारियों की पूर्ति किया जाना आवश्यक है। इसके अलावा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए कचरे की गाड़ियां भी उपलब्ध नहीं हैं। कचरे के निष्पादन के लिए केदारपुर पर लगाए गए प्लांट पर बड़ी राशि खर्च करने के बाद भी उसका ठीक से संचालन नहीं हो पा रहा है। कचरे का निष्पादन नहीं होने के कारण स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर का नंबर वन आना मुश्किल है। इस कारण इस बिंदु पर चर्चा की आवश्यकता है। दूसरे बिंदु में पार्षदों ने उल्लेख किया है कि क्षेत्रीय अधिकारियों के कार्यों का निर्धारण किया जाना जरूरी है। शहर में बड़ी राशि से बिना लेवल व निम्न गुणवत्ता की डामर की जिगजैग सड़कें बन रही हैं। उनकी जांच उच्च स्तरीय कमेटी से कराने के साथ ही ठेकेदार कंपनी से इन्हें पुन: तैयार कराना आवश्यक है। इसके अलावा आउटसोर्स घोटाले की जांच किस कमेटी द्वारा की जा रही है और जांच में हो रही लेटलतीफी का कारण भी पार्षदों को बताया जाना आवश्यक है।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp