Gwalior Court News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। डोडा-चूरा की तस्करी में शामिल रतलाम के भाजपा नेता विवेक पोरवाल को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में उसने मंदसौर के दो बड़े तस्करों के नाम का खुलासा किया है। उसने बताया कि उसे देवास नाके तक डोडा-चूरा से भरा ट्रक पहुंचाना था, इसके बाद गुजरात तक ट्रक जाना था। इसे मंदसौर के तस्कर ही पहुंचाने वाले थे। उसे देवास तक पहुंचाने के एवज में मोटी रकम मिलने वाली थी। अभी पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है।

दरअसल ग्वालियर पुलिस ने 23 सितंबर को ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर मोहना के पास 1900 किलो डोडा-चूरा से भरा ट्रक पकड़ा था। इसमें दो ड्राइवर संतोष और रामनरायण पकड़े गए थे, जिन्होंने आगरा के ट्रक मालिक बृजेश सिकरवार का नाम बताया था। पुलिस ने बृजेश सिकरवार को जब गिरफ्तार किया तो उसने रतलाम में भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विवेक पोरवाल के नाम खुलासा किया। उसने बताया था कि विवेक ने ही ड्राइवरों की दिल्ली से कोलकाता और कोलकाता से दीमापुर जाने की व्यवस्था की थी। उसने इंडिगो की फ्लाइट के टिकट बुक करवाए थे, इसके लिए उसके खाते में रुपये अपने खाते से ट्रांसफर किए थे। इस आधार पर मोहना पुलिस ने भाजपा नेता विवेक पोरवाल का नाम बढ़ाया। ग्वालियर से उसे पकड़ने के लिए एसआइ राहुल सेंधव, एएसआइ रघुवीर धाकड़, सिपाही बदन सिंह जाटव, लोकेश शर्मा गए। एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने बताया कि उसे शुक्रवार दोपहर में रतलाम के जाबरा से हिरासत में लिया। उससे टीम के सिपाही ने हाथ मिलाया, इसके बाद उसे कार में बैठा लिया। उसके अपहरण की खबर फैल गई थी। भाजपा नेता के डोडा-चूरा की तस्करी में पकड़े जाने पर पार्टी में भी खलबली मच गई। टीम उसे लेकर देर रात ग्वालियर आई। शनिवार को कोर्ट में पेश किया। यहां उसे दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। जिसमें उसने बताया कि वह मंदसौर के दो बड़े तस्करों के संपर्क में था, जिससे डील हुई थी। यह डोडा-चूरा गुजरात जाना था, इसे बेचकर काफी पैसा इनके पास आने वाला था लेकिन पहले ही डोडा-चूरा पकड़ा गया।

नागालैंड में सस्ता मिलता है: पूछताछ में विवेक ने यह भी बताया है कि मंदसौर के तस्कर का संपर्क दीमापुर में है। वहां से सस्ता डोडा-चूरा मंगवाकर इसमें यहां मिलावट की जाती है। इसके बाद इसे महंगे दाम पर बेचा जाता है।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close