Gwalior Court News: ग्वालियर . नईदुनिया प्रतिनिधि। जिला कोर्ट से फिर एक दोषी फरार हो गया। उसे चेक बाउंस के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई, इसके बाद वह सजा पत्रक पर हस्ताक्षर करने से पहले ही चकमा देकर फरार हो गया। इस मामले में दो दिन बाद कोर्ट की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर इंदरगंज थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

तलाश में पुलिस दे रही दबिश

पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इससे पहले भी दो दोषी सजा सुनाए जाने के दौरान कोर्ट से फरार हो गए थे, जब इनके घर तोड़ने की तैयारी पुलिस और प्रशासन ने कर ली तो दोनों हाजिर हो गए। जेएमएफसी निधि सक्सेना की कोर्ट ने नरेंद्र गौड़ को चेक बाउंस के मामले में 14 मार्च को सजा सुनाई थी। इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल सिंह भदौरिया ने बताया कि जैसे ही उसे सजा हुई तो सजा पत्रक पर हस्ताक्षर करने के लिए उसे बुलाया गया। इससे पहले ही वह चकमा देकर फरार हो गया। उसकी खोजबीन की जा रही है।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
 
google News
google News