Gwalior Court News: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। दूधिया गैंग के नाम से शहर में मशहूर होने के लिए 16 से 17 साल की उम्र वाले चार नाबालिगों ने दो दिन से शहर में दहशत फैला रखी थी। पहले कार की छत पर चढ़कर गोली चलाई, इसके बाद उपनगर ग्वालियर में चलती बाइक पर कट्टा हाथ में लेकर गोली चलाते हुए रंगबाजी दिखा रहे थे। तीन नाबालिगों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक किशोर पर तो पहले से भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनके पास से अवैध कट्टे बरामद हुए हैं। पूछताछ चल रही है, आखिर इनके पास अवैध हथियार और कारतूस कहां से बरामद हुए। चौथे आरोपित की तलाश पुलिस कर रही है।
इंटरनेट मीडिया पर दो दिन से चार किशोरों के अलग-अलग वीडियो बहुप्रसारित हो रहे हैं। यह चारों इन वीडियो में कार की छत पर खड़े होकर गोली चलाते दिख रहे हैं, रेस्टोरेंट में मैन्यु कार्ड पर कट्टा और कारतूस रखकर एक फोटो बहुप्रसारित हो रही थी। इसी बीच बीते रोज इन नाबालिग रंगबाजों ने उपनगर ग्वालियर के घासमंडी इलाके में चलती बाइक पर रंगबाजी दिखाई। चलती बाइक पर चारों सवार थे, बीच में बैठे किशोर ने कट्टे से गोली चलाई। गोली चलते ही दहशत फैली, सड़क किनारे पैदल चल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। इसके बाद तो पुलिस अलर्ट हुई। एसएसपी अमित सांघी ने एएसपी राजेश दंडोतिया, क्राइम ब्रांच के डीएसपी षियाज केएम, एएसआइ राजीव सोलंकी की टीम को पड़ताल में लगाया। टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किए। इसमें यह रंगबाज गोली चलाते दिखे।
क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपितों की पहचान कर ली। इसके बाद इनकी धरपकड़ शुरू की गई। बुधवार शाम को तीन आरोपितों को पकड़ लिया गया। तीनाें की उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच है। चौथा आरोपित भी नाबालिग बताया गया है। जब आरोपितों से पूछताछ की गई तो बोले- शहर में दूधिया गैंग के नाम से मशहूर होना चाहते थे। इसलिए गोलियां चलाकर दहशत फैला रखे थे। यह ट्रेंड खतरनाक है, अवैध हथियार पर करनी होगी कड़ी कार्रवाई: पिछले कुछ दिनों में देखने में आया है कि किशोर अवैध हथियार के साथ फोटो, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने में अपनी शान समझने लगे हैं। वह रौब दिखाने के लिए ऐसा करते हैं। यह ट्रेंड खतरनाक है। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन्हें आसानी से अवैध हथियार मिल रहे हैं।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close