Gwalior Cricket News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। रूपसिंह स्टेडियम पर महाराजा यशवंत राव ट्राफी अंतर संभागीय सीनियर क्रिकेट स्पर्धा (समूह-सी) का दूसरा लीग मुकाबला शुक्रवार से मेजबान ग्वालियर और सागर के बीच खेला जाएगा। मेजबान टीम नए कोच के मार्गदर्शन में बड़ी से जीत से खाता खोलना चाहेगी। चार दिवसीय मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि ग्वालियर में बादलों ने डेरा डाल रखा है, ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सके तो कोई बड़ी बात नहीं है।

ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन प्रबंधन ने इस बार भी मुकुल राघव को टीम की कमान सौंपी है। घोषित टीम में पिछले बार के ही खिलाड़ियों पर भी एक बार फिर भरोसा जताया है। प्रबंधन ये जरूर है इस बार टीम को 35 वर्षीय प्रकाशवीर शर्मा च्गुड्डूज् के रूप में नया कोच दिया है। बताया जा रहा है टीम को नया कोच मिलने से ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी फील गुड महसूस कर रहे है। उधर, सागर टीम में अश्विन दास के स्थान पर अभिषेक चंद्रबंशी नए जुड़े है। सागर ने पहला लीग मुकालबा चंबल के घर में ड्रा खेला था और पहली पारी के बढ़त पर तीन अंक सुरक्षित किए थे। ऐसे में मेजबान टीम पर मैच जीतने का अतिरिक्त दबाव स्वाभाविक है। मैच से पहले गुरुवार को दोनों टीमों ने कड़ा अभ्यास कर अपनी तैयारियों को परखा। पिछले साल ग्वालियर टीम को इंदौर से हारकर रनरअप ट्राफी पर संतोष करना पड़ा था।

प्रकाशवीर की कप्तानी में सीनियर टीम ने तीनों फार्मेट में खेला था फाइनल

ग्वालियर डिवीजन टीम में वर्ष 2003 में पर्दापण करने वाले प्रकाशवीर शर्मा "गुड्डू" की कप्तानी में सीनियर टीम के नाम 2011-12 सत्र में तीनों फार्मेट (टी-20, वन-डे, टेस्ट) में फाइनल खेलने का रिकार्ड दर्ज है। सीधे हाथ के बल्लेबाज गुड्डू टीम में सलामी बल्लेबाजे की भूमिका में खेलते थे। उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2010 में अंडर-25 टीम के िलए चयन किया और वे लगातार तीन साल टीम का हिस्सा रहे। एक सत्र में 7 इनिंग में 550 से अधिक रन बनाकर उस समय काफी सुर्खियों में रहे थे। वर्ष 2014 के बाद उन्होंने डिवीजन टीम से अलविदा कह दिया। इसके बाद वे टीम प्रबंधन में अन्य जिम्मेदारी में लग गए। ग्वालियर प्रबंधन ने पिछले साले अंडर-18 टीम के कोच के रूप में उनको दायित्व दिया। उन्होंने जिम्मेदारी बखूबी निभाई और उनके मार्गदर्शन में टीम ने सेमीफाइनल का सफर तय किया।

नए कोच के मार्गदर्शन में बड़ी जीत से

टीमें ग्वालियर: मुकुल राघव कप्तान, अंशुल त्रिपाठी, विक्रांत भदौरिया, सूरज सेंगर, रितेश शाक्य, अमन भदौरिया, शुभम कुशवाह, अमन यादव, अभिषेक शर्मा विकेटकीपर, अंकित कुशवाह, हर्षवर्धन सिंह, योगेश रावत, दिव्यांशु यादव, यश शर्मा, वेदांश व्यास, कोच प्रकाशवीर शर्मा। सागर: फतहउल्लाह खान कप्तान, अरमान बाधवा, सहजदीप सिंह बत्रा, गौरव शर्मा, अवदेश राजपूत, संजोग सिंह, अक्षत रघुवंशी, अभिषेक चंद्रबंशी, आर्यन पांडे, सत्यम दुबे, देवेश कारपेंटर, अविरल सिंह, अर्पित खरे, विनित रावत, सुखदीप सिंह, कोच प्रवीन लोकरस।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close