Gwalior Crime News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सड़क पर शराबखोरी कर रहे तीन युवकों को जब सिपाही ने टोका तो उसके साथ मारपीट कर दी। यह घटना पुरानी छावनी इलाके की है। सिपाही ने तुरंत अपने साथियों को यहां बुला लिया। इसके बाद आरोपितों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए तीनों आरोपितों के पास से चाकू, रायफल और कट्टा मिला है। इन पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

एएसपी ऋषिकेष मीणा ने बताया कि पुरानी छावनी थाने में पदस्थ सिपाही दीपक कुमार रात को ड्यूटी पर था। ऋतुराज चौराहे के पास वह गश्त कर रहा था। इसी दौरान एक कार दिखी। जिसके बाहर खड़े तीन युवक सड़क पर ही शराबखोरी कर रहे थे। एक युवक रायफल भी टांगा हुआ था। सिपाही ने इन्हें सड़क पर शराब पीने पर जब टोका तो यह लोग सिपाही से ही अभद्रता करने लगे। सिपाही के विरोध करने पर उसकी मारपीट शुरू कर दी। सिपाही ने तुरंत वायरलैस से थाने पर सूचना दी। इसके बाद थाने से फोर्स पहुंची। तीनों आरोपितों को पकड़ लिया गया। जब तलाशी ली गई तो चाकू, रायफल और हथियान इनसे मिले। पकड़े गए आरोपितों के नाम विक्की जोशी निवासी आनंद नगर, राहुल यादव निवासी विनय नगर और अभिषेक यादव निवासी बहोड़ापुर हैं। तीनों पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, मारपीट और अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। उधर प्रदूषण विभाग के कर्मचारी केएल राठौर पर 25 जनवरी को हुए हमले के मामले में भी पुरानी छावनी पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने की धाराओं में एफआइआर दर्ज की है।

हत्या के प्रयास के मामले में दोषी को 10 साल की सजा

न्यायालय ने हत्या के प्रयास के मामले में दोषी को दस साल की सजा सुनाई है। साथ ही साढ़े सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं इसी प्रकरण में दो अन्य आरोपिताें को दोषमुक्त किया है। अपर लोक अभियोजक मृत्युंजय गोस्वामी ने बताया कि पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार पदमपुर खेरिया स्थित भाजपा नेता जयसिंह कुशवाह के क्रशर पर फरियादी योगेश सिंह गिट्टी भरने पहुंचा था, तभी आरोपित बलवीर, रवि राठौर और सुघर सिंह राठौर के साथ बोलेरो से वहां पहुंचे। सुघर व रवि ने योगेश का हाथ पकड़ा और बलवीर ने गोली मारी, जो योगेश के पेट में लगी थी।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close