Gwalior Crime News: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जनकगंज इलाके में एक सिरफिरे ने चार गाड़ियों में आग लगा दी। आग लगने से गाड़ियां जलकर खाक हो गई। सिरफिरे की पहचान तो नहीं हो पाई है, लेकिन सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है- जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। आरोपित की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच लग रही है। जनकगंज थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि हनुमान चौराहे के पास कास्मो टावर है। यहां अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग बनी हुई है। रहवासी यहीं अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं। बीती रात एक सिरफिरे ने गाड़ियों में आग लगा दी। एक के बाद एक चार गाड़ियों में आग लग गई। जब धुंआ ऊपर पहुंचा ताे लोगों की नींद टूटी। इसके बाद नीचे पहुंचे तो गाड़ियां आग की लपटों से घिरी हुई थी। यहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने खुद ही पानी फेंका, फिर फायर ब्रिगेड काे भी बुलाया। लेकिन चारों गाड़ियां जल चुकी थी। यहां रहने वाले आदेश कुमार, रविंद्र अग्रवाल, प्रांजल मिश्रा, शीतल सिंह की गाड़ी जल गई। आग लगने की सूचना पर जब पुलिस पहुंची और पड़ताल की तो कैमरे में एक युवक आता-जाता दिख रहा है।

किसान 31 मई तक जमा कर सकेंगे खरीफ ऋण

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना में खरीफ-2022 सीजन के अल्पकालीन ऋण को जमा करने की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। यह रियायत उपार्जन की समयावधि में फसल विक्रय करने वाले किसानों को मिलेगी। पूर्व में यह तिथि 30 अप्रैल 2023 थी। सचिव सहकारिता विवेक पोरवाल ने समयावधि बढ़ाने संबंधी आदेश जारी कर बताया है कि उपार्जन में फसल विक्रय पर किसानों को तकनीकी आदि कारणों से राशि मिलने में होने वाले विलंब को ध्यान में रख यह निर्णय लिया गया है।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp