Gwalior Crime News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। मीटर बदलने कि लए आए बिजलीकर्मचारियों की तीन युवकों ने मारपीट कर दी। मोबाइल भी तोड़ दिया। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पुष्कर कालोनी की है।
मेला मैदान बिजली विभाग में पदस्थ परीक्षण सहायक यंत्री बीते रोज पुष्कर कालोनी में अन्य कर्मचारी राम सिंह, अंकित, घनश्याम गौड़, तेजपाल, मनीष, सुनील राजपूत व जितेन्द्र धाकड़ के साथ आदित्य सिंह के घर मीटर बदलने पहुंचे। तभी वहां पर विक्रम सिंह भदौरिया व उसके तीन अन्य साथी आ गए और अभद्रता करने लगे। इसी बीच हमलावर डंडे निकाल लाए और सभी को पीटने लगे। इसी बीच एक कर्मचारी ने हमलावरो ंका वीडियो बनाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने मोबाइल तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि मारपीट के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। लेकिन पुलिस आरोपितों को तलाश कर रही है। पुलिस ने मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
नाबालिग लापता: घर से बाजार की कहकर निकली सोलह वर्षीय नाबालिग लापता हो गई। घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के स्टोन पार्क इलाके की है। पुलिस ने बताया कि स्टोन पार्क निवासी 16 वर्षीय नाबालिग बीते रोज बाजार जाने की कहकर घर से निकली थी और वापस नहीं आई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन कहीं पर भी उसका पता नहीं चला। परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है।
Posted By: anil.tomar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags