Gwalior Crime News: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। फायनेंस कंपनी के आफिस में घुसकर चार युवकों ने स्टाफ के साथ मारपीट की और इसके बाद बाहर आकर गोलियां चलाई। फायनेंस कंपनी द्वारा कार की किश्त न चुकाने पर इन लोगों को नोटिस जारी किया गया था। इसी के चलते यह लोग यहां आए थे। यह घटना नाका चंद्रवदनी की है। झांसी रोड थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि विक्रम राजपूत निवासी हजीरा ने चोलामंडलम फायनेंस कंपनी से कार फायनेंस करवाई थी।

तीन माह की किस्त उसने नहीं जमा की। इसके चलते कंपनी की ओर से पेनाल्टी सहित किस्त का भुगतान करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया। विक्रम अपने साथी विकास सिंह लोधी, सुनील परवरिया और गेंदालाल लोधी के साथ यहां पहुंचा। यह लोग फायनेंस कंपनी के आफिस में पहुंचे और यहां स्टाफ से ही उलझने लगे। स्टाफ और इनके बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद यह लोग बाहर निकले। यहां इन लोगों ने गोलियां चला दी। गोली चलने से यहां दहशत फैल गई। झांसी रोड थाने की फोर्स सूचना मिलने पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने आराेपितों को भी पकड़ लिया। थाना प्रभारी भार्गव ने बताया कि पहले फायनेंस कंपनी के कर्मचारी ही एफआइआर करवा रहे थे, लेकिन रात में इन लोगों ने एफआइआर करवाने से इंकार कर दिया। इसके चलते पुलिस की ओर से ही एफआइआर दर्ज कराई गई।

जल कर के बड़े बकायादारों को दिए नोटिस, अब होगी कुर्की

नगर निगम के पीएचई अमले ने जल कर के बड़े बकायादारों को नोटिस देकर नल कनेक्शन काटने और कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। सहायक यंत्री लश्कर केसी अग्रवाल ने बताया कि पीएचई ने वार्ड 35 में डेयरी संचालक बालकिशन पाल को एक लाख दो हजार 933 और नई सड़क निवासी कृष्ण शिवहरे को 58 हजार के बकाया पर नोटिस दिए हैं। वार्ड 37 में निंबाजी की खोह निवासी बानो को 36 हजार और राजे खां को 37 हजार से अधिक बकाया होने पर नोटिस दिए हैं। वार्ड 38 में गोल पहाड़िया तोता की बगिया निवासी चन्नू को 35 हजार, वार्ड 39 में बाई साहब की परेड निवासी गिरधारी लाल को एक लाख से अधिक, वार्ड 41 में शिंदे का बाड़ा निवासी भागीरथ को 1.36 लाख से अधिक, वार्ड 42 में शांता लोक अपार्टमेंट नई सड़क निवासी संतोष कुमार मालिया को 39 हजार से अधिक बकाया पर नोटिस दिए हैं। वार्ड 43 में मीनाक्षी होटल के मुकेश गुप्ता को 50 हजार से अधिक, चिटनिस की गोठ निवासी घनश्याम दास सिंघल को 1.69 लाख, वार्ड 49 में राजेन्द्र सिंह को 37 हजार का बकाया होने पर कुर्की के नोटिस दिए हैं।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close