Gwalior Crime News: ग्वालियर (नप्र)। कक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाने में चंद सेकंड की देरी होने पर पिछोर के जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक रामबाबू कुशवाह ने कक्षा आठवीं के छात्र सचिन लोधी को लात घूंसों से पीटा। सचिन गदाईपुरा क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहता है और पिछोर के जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ रहा था। छात्र के चाचा विक्रम से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह छात्र का फोन आया और रोते हुए उसने अपने साथ शिक्षक द्वारा की गई मारपीट के बारे में बताया। जिसके बाद छात्र के चाचा ने स्कूल पहुंचकर प्राचार्य और संबंधित शिक्षक से बात की। इधर इंटरनेट मीडिया पर वायरल एक वीडियो में उक्त शिक्षक कह रहे हैं कि छात्र ने नाम पुकारने के बाद भी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई थी और जब करवाई तो उसका रवैया ठीक नहीं था, जिस वजह से उसको पीटा गया। वो मेरा कोई दुश्मन नहीं है। इधर छात्र के चाचा का आरोप है कि जब स्कूल की प्राचार्य से इस बारे में शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की बात कही तो उन्होंने भी यह कहकर टाल दिया कि पहले पूरी जांच होगी। तब कोई कार्रवाई करेंगे।

आप करेगी विरोध

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष मनीक्षा तोमर ने नाराजगी जताई। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से पूरे मामले से अवगत करवाया। मनीक्षा का कहना है कि छात्र के साथ हुई मारपीट के मामले में संबंधित शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई होना सुनिश्चित करवाया जाएगा। वहीं इस मामले में सोमवार को जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से मुलाकात भी करेंगी।

आज सिटी सेंटर क्षेत्र में पांच घंटे होगी बिजली कटौती

बिजली कंपनी 29 जनवरी को अलग-अलग क्षेत्र में सुधार कार्य करेगी। इस वजह से सुबह 10 बजे से दाेपहर तीन बजे तक कैलाश विहार, तुलसी विहार, विंध्याचनल काम्प्लेक्स, आयकर कार्यालय, सिटी सेंटर, इंदार नगर, अानंद नगर, हरनामपुर बजरिया, कुबेर अाश्रम, नितिन नगर, बैरक क्वार्टर, हारकोटा, नारायण सिंह के घर के पास, तिल्ली फैक्ट्री आदि जगहों की िबजली आपूर्ति बंद रहेगी। पांच घंटे परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Posted By:

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close