- घर खाली मिले, इलाके में दहशत का माहाैल
Gwalior Crime News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। गड्ढे वाले मोहल्ले में पुलिस पार्टी पर हमले के बाद दूसरे दिन भी दहशत का माहौल था। आधा सैकड़ा जवानों के साथ शनिवार को फिर पुलिस छापा मारकर संदेहियों के घरों की सर्चिंग की। आरोपितों के पड़ोसी पुलिस की कार्रवाई के डर से रात में ही घरों पर ताला लगाकर गायब हो गए। दूसरी तरफ गड्ढ़े वाले मोहल्ले में चलने वाले सट्टे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए गुल्लू बाई सहित अन्य पर एनएसए लगाने की तैयारी कर रही है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इस सट्टे के संचालन में माइकल व उसकी पत्नी शांति व भांजे समीर की क्या भूमिका है।
एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार की दोपहर ने कोतवाली, कंपू व माधवगंज थाने के बल के साथ गड्ढ़े वाले मोहल्ले में पहुंचे। पुलिस के मोहल्ले में पहुंचते ही लोग गली-मोहल्ले से गायब हो गए। पुलिस को कई मकानों पर ताले लगे मिले। पुलिस को पड़ताल करने पर पता चला कि इस मोहल्ले में रहने वाले कई परिवार सट्टे का अड्डा चलाने वाले सटोरियों की अप्रत्यक्ष रूप से मदद करते हैं। यह लोग पुलिस के मोहल्ले में घुसते ही इसकी सूचना सट्टे के अड्डे तक पहुंचा देते हैं। पुलिस को सर्चिंग में एक मकान की छत पर नाबालिग भाई-बहन मिले। जिनसे पुलिस ने कोई पूछताछ की। शुक्रवार की दोपहर को पुलिस पार्टी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को मौके से ही पकड़ लिया था। दो अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Posted By: vikash.pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे