Gwalior Crime News: ग्वालियर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में कपड़ा कारोबारी से 25 लाख रुपये टैरर टैक्स मांगकर हमला करने वाले गुंडों की तलाश में पुलिस ने इनके घर दबिश दी। घर से आरोपित तो भाग गए लेकिन पुलिस की गाड़ियां जब्त कर ली। इनके घर से पुलिस एक ट्रेक्टर, कार और दो बाइक ले आई है। उधर पुलिस को यह भी पता लगा है कि आरोपितों के घर जिस जमीन पर बने हैं, वह जमीन सरकारी है। इसके चलते अब इनके घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी पुलिस कर रही है। इन लोगों ने चार बीघा सरकारी जमीन पर खेती कर रखी है, उसे भी मुक्त करवाया जाएगा।

हरिशंकर पुरम में रहने वाले कपड़ा कारोबारी सुरेश अरोरा की झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत केदारपुर में जमीन है। वह 2 दिन पहले अपनी जमीन पर बाउंड्री निर्माण करने के लिए गए थे। इसी दौरान यहां भारत सिंह गुर्जर और उसके साथी आ गए। इन लोगों ने सुरेश से पहले तो 25 लाख रुपये की डिमांड की। जब सुरेश बोले कि वह पैसा क्यों दें तो जमीन पर निर्माण कार्य करने के एवज में टेरर टैक्स देने की बात कही। इसके बाद सुरेश और उनके बेटे पर हमला कर दिया। उनकी जमकर मारपीट कर दी। इसके बाद यह लोग भाग गए। पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के घर बीते रोज दबिश दी लेकिन आरोपित पकड़े नहीं गए।

शासकीय अधिवक्ताओं का कार्यकाल बढ़ा

महाधिवक्ता कार्यालय में कार्यरत शासकीय अधिवक्ताओं का कार्यकाल 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। अधिवक्ताओं को 15 दिन का समय और मिल गया। हाई कोर्ट में शासन का पक्ष रखने के लिए विधि विभाग ने अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति की है। इनका कार्यकाल गुरुवार को पूरा हो गया था। नई सूची जारी होनी थी। सूची की संभावना को देखते हुए दिनभर महाधिवक्ता कार्यालय में नई सूची को लेकर चर्चा रही। किसका कार्यकाल बढ़ रहा है और कौन बाहर हो रहा है। इसकी संभावना जताई जाती रही। नई नियुक्ति किसकी होने वाली है, उनके भी नामों पर चर्चा की गई। महाधिवक्ता व हाई कोर्ट को जोड़ने वाले पैदलपुल पर अधिवक्ताओं की भीड़ लगी रही।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close