Gwalior Crime News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विशेष सत्र न्यायालय ने पीएमटी कांड के एक साल्वर को चार साल की सजा सुनाई है और साढ़े चार हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। कोर्ट ने साल्वर निर्मल वर्मा निवासी बाछनपुर जिला बस्ती उत्तर प्रदेश को सजा काटने के लिए जेल भेज दिया है। इस केस के अन्य आरोपित को फरार घोषित कर दिया है।

गुना के शासकीय पीजी कालेज में पांच जुलाई 2009 को प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) चल रहा था। केंद्राध्यक्ष सुबह की पाली में फोटो मिलान कर रहे थे।

फोटो मिलान के दौरान मोहम्मद जावेद के स्थान पर निर्मल वर्मा परीक्षा दे रहा था। फोटो न मिलने पर न‍िर्मल वर्मा को पकड़ा गया और गुना के कैंट थाने में केस दर्ज किया गया। यह मामला सीबीआइ के सुपुर्द किया गया। सीबीआइ ने केस की ट्रायल पूरी कराई। कोर्ट ने साल्वर निर्मल को चार की सजा सुनाई है और जावेद को फरार घोषित कर दिया।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close