Gwalior Crime News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। थाटीपुर थाने में सोमवार की रात को 24 वर्षीय युवती ने सूरज जाटव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित स्वयं को अविवाहित बताकर उसके साथ दो-तीन माह से लिव-इन रिलेशनशिप मेंं कुम्हरपुरा स्थित मकान में रह रहा था। युवती ने गर्भवती होने के बाद शादी के लिए दबाव बनाया ताे आरोपित ने बताया कि वह उससे शादी नहीं कर सकता है, क्योंकि वह विवाहित है और दो बच्चों का पिता भी है। सूरज पुलिस विभाग से भी बर्खास्त बताया जा रहा है।
मूल रूप से शिवपुरी निवासी युवती ने थाटीपुर थाने में शिकायत कर बताया कि सूरज जाटव निवासी सबलगढ़ जिला मुरैना से उसकी मुलाकात 2020 में एक परिचित के शादी समारोह में हुई थी। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया और दोस्ती हो गई। अक्टूबर 2020 में उसने कुम्हरपुरा में रूम किराए से ले लिया। आरोपित उसके साथ आकर रहने लगा। सूरज ने स्वयं को अविवाहित बताकर उससे शादी करने का भरोसा दिलाया। आरोपित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। गर्भवती होने पर उसने सूरज पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो वह आनाकानी करने लगा। अधिक दबाव बनाने पर उसने कहा कि वह पहले से शादीशुदा है, और उसके दो बच्चे भी है। इसके बाद सूरज गायब हो गया। थाटीपुर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सूरज जाटव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म के मामले की पड़ताल करने के साथ-साथ आरोपित की तलाश भी की जा रही है।
Posted By: vikash.pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Gwalior Crime News
- #Gwalior Highlights
- #Gwalior Breaking News
- #Gwalior News
- #Gwalior
- #Gwalior Latest News
- #Gwalior Special News
- #ग्वालियर अपराध समाचार