Gwalior Crime News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर में आइटीबीपी जवान को करीब चार माह पहले टैरर टैक्स के लिए धमकाने वाला गुंडा प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा लारेंस विश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले गोगी गिरोह का गुर्गा है। उसने ग्वालियर में आइटीबीपी जवान को अपने एक परिचित की सिम से फोन कर धमकाया था। पहले 10 लाख रुपये की डिमांड की और इसके बाद 25 लाख रुपये मांगने लगा। ग्वालियर पुलिस तो उसे नहीं पकड़ पाई, लेकिन जयपुर के एक क्लब में फायरिंग करने के बाद राजस्थान पुलिस के हत्थे वह चढ़ गया। उसके ग्वालियर में कौन मददगार हैं, इसे लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है।

अभी तक ग्वालियर के मामले में वह नहीं पकड़ा गया है, इसलिए ग्वालियर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर ग्वालियर लाएगी। जयपुर के जी-क्लब में आगरा के तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। जिन्हें राजस्थान पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया। इन लोगों ने रास्ते में पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश भी की थी, इसके बाद पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर में इन्हें पकड़ा। पकड़े गए आरोपितों के नाम प्रदीप शुक्ला और ऋषभ रजवान है, जबकि तीसरा आरोपित नाबालिग है। जब राजस्थान पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो बताया कि लारेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित बाक्सर ने इन्हें गोली चलाने के लिए पैसे दिए थे। 39 हजार रुपये इन्हें मिले थे, प्रदीप ने पूछताछ में बताया कि वह कुछ समय पहले ही रोहित बाक्सर के संपर्क में आया। वह गोगी गैंग का गुर्गा है। उसने अक्टूबर में ग्वालियर के हजीरा में रहने वाले आइटीबीपी जवान तोताराम शर्मा से टैरर टैक्स मांगा था और फायरिंग भी करवाई थी। इस मामले में हजीरा पुलिस ने उस पर एफआइआर दर्ज की थी, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। उसने बताया कि ग्वालियर के कुछ बदमाश उसके संपर्क में हैं। उसके खुलासे के बाद ग्वालियर पुलिस के अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं। एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि उस पर एफआइआर दर्ज थी, इसलिए उसे पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर ग्वालियर लाया जाएगा। उसे आइटीबीपी जवान को टारगेट करने के लिए किसने कहा था, इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close