Gwalior Crime News: ग्वालियर . नईदुनिया प्रतिनिधि। झांसी रोड इलाके में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जिस युवक की हत्या की गई, उसके भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर 11 दिन पहले आरोपित को गोली मार दी थी। जिसके चलते उस पर और उसके साथियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। वह अभी जेल में है।
घर के बाहर मचाते रहे उत्पात
बुधवार रात करीब 12 बजे आरोपित पहले तो घर के बाहर उत्पात मचाते रहे। इसके बाद जबरन घर में घुस गए और युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस को करीब साढ़े पांच घंटे बाद मृतक के स्वजनों ने सूचना दी। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन इसमें कुछ पेंच नजर आ रहा है, क्योंकि जिस बदमाश पर हत्या का आरोप लगा है, वह घर में सोता मिला। गोली लगने से वह ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
लाश मिलने पर पुलिस को दी सूचना
झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत देव नगर में रहने वाले रघुवीर पारदी उम्र 32 वर्ष की लाश घर में ही मिली है। गुरुवार सुबह करीब 5.30 बजे झांसी रोड पुलिस ने रघुवीर पारदी के स्वजनों ने सूचना दी। जब पुलिस यहां पहुंची तो रघुवीर की पत्नी ने बताया कि रात करीब 12 बजे वह और उसका पति घर पर थे। इसी दौरान संजू पाल और सौरभ सेन घर के बाहर आकर हंगामा करने लगे। इन लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। पहले तो उसके घर के बाहर बुलाते रहे। जब वह घर के बाहर नहीं निकला तो यह लोग जबरन घर में घुस गए। रघुवीर छत पर था, छत पर ही इन लोगों ने मारपीट की और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। रघुवीर को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुबह करीब 5.30 बजे इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल सूचना न देने का कारण पूछा तो इन लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया। जिस संजू पाल पर हत्या का आरोप लगाया है, वह झांसी रोड थाने का निगरानीशुदा बदमाश है।
छह मार्च को ढाबे पर मारी थी गोली
रघुवीर के भाई किसन ने अपने साथी मुकेश, काऊ, सुरेंद्र, धर्मेंद्र, छोटू और बाबा के साथ मिलकर छह मार्च को पंडित ढाबे पर संजू को गोली मारी थी, जिसके चलते किसन अभी जेल में है। संजू पाल कुछ दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वह घर पर ही मिला। पुलिस ने स्वजनों की मांग पर हत्या की एफआइआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।
सरकारी जमीन पर प्लाटिंग का विवाद
संजू पाल और पारदी परिवार के बीच सरकारी जमीन पर प्लाटिंग को लेकर विवाद चल रहा है। इनमें लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते संजू पाल पर हमला हुआ था।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close