Gwalior Education News: ग्वालियर . नईदुनिया प्रतिनिधि। जीवाजी विश्वविद्यालय में आगामी 27 मार्च से 29 मार्च तक नैक का निरीक्षण होना है। इस निरीक्षण को लेकर जेयू की तैयारियों की जानकारी देने के लिए कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की । इस दौरान कुलपति ने कहा कि इस बार विश्वविद्यालय का लक्ष्य ए प्लसप्लस ग्रेड हासिल करना है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नैक के निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय रैंकिंग में पिछड जाए ऐसी कोई कमी नहीं छोडेंगे। कुलपति ने बताया कि पूरा ध्यान जेयू की अधोरंसचना, मूलभूत सुविधाओं और अकादमिक उपलब्धियों पर दिया गया है। कुलपति से परीक्षा केंद्रों और स्विमिंग पूल के जुडे सवाल पूछे गए जो वह सवालों से वह बचते नजर आए, अधिकतर उनका जवाब था कि ‘हम कोशिश करें कि सिर्फ नैक पर ही बात हो...!’

निरीक्षण में मीडिया साथ नहीं:

जब कुलपति से पूछा गया कि निरीक्षण में पत्रकार साथ रह सकते हैं कि नहीं तो इस पर उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि पत्रकारों को निरीक्षण में साथ रहने की अनुमति नहीं है। हालांकि पिछले निरीक्षण का हवाला देते हुए उनसे कहा कि तब पत्रकार साथ थे तब भी उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

ईसी ने सौंपा पत्र

जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही पीजी कोर्स की परीक्षाओं के लिए होम सेंटर बनाए गए हैं। इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यपरिषद सदस्यों ने कुलपति को पत्र सौंपा। इस पत्र में उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिन कालेजों को परीक्षा के लिए होम सेंटर दिए गए हैं उन्हें तत्काल बदल कर किसी सरकारी शिक्षण संस्थान में तय किया जाए। पत्र में कार्यपरिषद सदस्यों ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसा न करने पर वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp