Gwalior Education News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जीवाजी विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 1 मई से परीक्षा की शुरुआत होगी। इस बार पेन-पेपर मोड पर भौतिक रूप से परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होकर परीक्षा देनी होगी। दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। सुबह 9 बजे से दाेपहर 12 बजे तक व दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी।
कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए पिछले साल स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा दी थी। घर बैठकर पेपर हल किए थे और कलेक्शन सेंटर पर कापियां जमा की थी, लेकिन इस ऐसा नहीं हुआ। उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित कराने का आदेश दिया है। मई में परीक्षा खत्म कराकर जून में रिजल्ट घोषित किया जाएगा, जिससे प्रवेश समय पर हो सकें। उच्च शिक्षा विभाग की गाइड लाइन आने के बाद जेयू ने परीक्षा कार्यक्रम तैयार करना शुरू कर दिया था। 1 मई को बीकाम, बीएससी व बीएससी होम साइंस तृतीय वर्ष का पेपर है। 4 मई से बीए तृतीय वर्ष के पेपर शुरु होंगे। परीक्षाएं जून के पहले सप्ताह में खत्म होंगी। दो से तीन का गैप मिलेगा। जेयू ने परीक्षा का कार्यक्रम अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाने के लिए इस बार सेंटरों की संख्या अधिक रखी जा सकती है।
18 विद्यार्थियों ने दी रासेयो की परीक्षाः पीजीवी महाविद्यालय की रासेयो इकाई के विद्यार्थी के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के बी प्रमाण पत्र की परीक्षा गुरुवार को रखी। जिसमें 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर रासेयो के जिला संगठक डा. मनोज अवस्थी, पूर्व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील गुप्ता, विजय प्रकाश दुबे, सुनिधि चौहान, प्रियंका भंडारी, विवेक शर्मा, अमन सिंह तोमर, चिरायु दुबोलिया, साहिल, यशराज, अंजलि शर्मा, अंजलि कटियार, स्नेहा भंडारी, अंजलि भाले, मुस्कान अंकुश और पलाश आदि मौजूद रहे।
Posted By: vikash.pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Gwalior Education News
- #Gwalior Highlights
- #Gwalior Breaking News
- #Gwalior News
- #Gwalior
- #Gwalior Latest News
- #Gwalior Special News
- #Gwalior Research News
- #Gwalior First News