Gwalior Election News: ग्वालियर . नईदुनिया प्रतिनिधि। पंचायत चुनाव में पंच पदों के न भरे जाने के कारण अब फिर पंच के बचे 467 पदों पर चुनाव होंगे। चार विकासखंडों के लिए 30 मई तक नामांकन लिए जाएंगे और 11 जून को चुनाव होंगे।
इसके लिए मतदान केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। वहीं आचार संहिता भी इन क्षेत्रों में लागू हो गई है। मुरार में 63 मतदान केंद्र, भितरवार में 49, डबरा में 87 और घाटीगांव में 22 केंद्र बनाए गए हैं। स्थानीय निर्वाचन की ओर से सभी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। पंच पद पर रुचि न होने के कारण नामांकन ही नहीं आते हैं इसलिए बार बार यह प्रक्रिया कराई जा रही है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके अंतर्गत ग्वालियर जिले में भी विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंच पदों के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। गत 18 मई को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिले में पंचायत उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से संबंधित वार्डों एवं उसकी 100 मीटर के दायरे में निवासरत शस्त्र लायसेंसधारियों को अपने शस्त्र 31 मई तक संबंधित पुलिस थानों में जमा करने के आदेश दिए गए हैं। अपर जिला दंडाधिकारी एचबी शर्मा ने धारा-144 के तहत इस आशय का आदेश जारी किया है।
Posted By: anil tomar
- # Gwalior Election News
- # Gwalior Election
- # Panchayat Election Gwalior
- # vacant post election
- # there are 467 posts