Gwalior Electricity News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। न्यू सिटी सेंटर, सिरोल, ओहदपुर क्षेत्र में बुधवार को सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। बिलजी बंद होने से सरकारी कार्यालयों में भी काम नहीं हो सका। साथ ही मल्टियों में लिफ्ट बंद रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। सबसे ज्यादा दिक्कत पंजीयन विभाग में रही। कंप्यूटर चालू नहीं हो सके, जिससे रजिस्ट्रियां नहीं हो सकी। पक्षकार परेशान रहे, जिन लोगों के स्लाट बुक थे, उनके शाम को भोपाल से खुलवाना पड़ा। पंजीयन कार्यालय में भीड़ लगी रही। कलेक्ट्रेट में भी कार्य नहीं हो सका है। कलेक्ट्रेट के पास स्थित नेचर पार्क को बिजली आपूर्ति करने वाली 33 केवी लाइन की केबल बर्स्ट हो गई। दोपहर दो बजे धमाके साथ केबल बर्स्ट हुई। इसके बर्स्ट होने से महलगांव व ब्लू लोट्स सब स्टेशन की आपूर्ति ठप हो गई। इन दोनों सब स्टेशन से करीब पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाती है। लोगों ने फ्यूज आफ काल्स पर शिकायत की, साथ ही अधिकारियों को भी बिजली को लेकर अवगत कराया। बिजली कंपनी के कर्मचारी केबिल सुधारने के लिए पहुंचे। रात आठ बजे तक केबिल सुधारने का काम किया। मल्टियों में रहने वाले लोगों की लिफ्ट बंद हो गई। इससे उन्हें जीने से अपने फ्लैट तक जाना पड़ा। बुजुर्गों को जीना चढ़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आज सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक होगी बिजली कटौती
बिजली कंपनी नौ फरवरी को अगल-अलग क्षेत्रों में सुधार कार्य करेगी। इस वजह से सुबह 10 बजे से दो बजे तक सारिका नगर, शकुंतलापुरी, दुष्यंत नगर, श्रीराम कालोनी, बैंक कालोनी, आदित्यपुरम, बीएस कालोनी, सेंट्रल अकेदमी, आइएटीएस स्कूल, ग्रीनवुड स्कूल, बीपी सिटी, आश्रय ग्रीन सिटी, आदर्श नगर, शुभांजलिपुरम अादि क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी।
हाइटेंशन लाइन शिफ्ट, दो प्रवेश द्वारों का काम शुरू
स्मार्ट सिटी कारपोरेशन द्वारा शहर में तैयार कराए जा रहे चार में से दो प्रवेश द्वारों का काम शुरू कर दिया गया है। इनमें सिथौली और बेला की बावड़ी द्वार शामिल हैं। अधीक्षण यंत्री सुबोध खरे का कहना है सिथौली और बेला की बावड़ी द्वार का निर्माण अभी तक हाइटेंशन लाइन की शिफ्टिंग नहीं होने के कारण अटका हुआ था, लेकिन पिछले दिनों बिजली कंपनी के अमले ने इन लाइनों को शिफ्ट कर दिया है। इसके लिए कारपोरेशन ने बिजली कंपनी द्वारा दी गई एस्टीमेट की राशि का भुगतान भी कर दिया था। हाइटेंशन लाइन शिफ्ट होने के बाद अब इन द्वारों के निर्माण कार्य में आ रही बाधा दूर हो गई है।
Posted By: anil tomar