Gwalior Electricity Problem: ग्वालियर . नईदुनिया प्रतिनि​धि। बिजली और गर्मी इन दिनों दोनों परेशान कर रहे हैं। अब नौबत यह है कि उपभोक्ता के शिकायत करने पर गलत जानकारी दी जा रही है। लगातार गर्मी में बिजली कटौती असहनीय हो रही है। बुधवार को फिर चार घंटे बिजली कटौती की जाएगी।

लश्कर के कई क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली कटौती ने परेशान किया। माधौगंज में साढ़े दस बजे बिजली चले जाने पर उपभोक्ता ने शिकायत की तो मैसेज में बताया कि सुबह दस बजे से सवा दस बजे तक मेंटनेंस चल रहा था। शिकायत के रिप्लाई में बिजली कंपनी की यह स्थिति है।

सुबह नौ बज से एक बजे

एलएनआइपीई, पलमेंशन रेसीडेंसी, ग्लोबल अस्पताल, दूरदर्शन, आकाशवाणी के आवास, गांधी रोड, थाटीपुर गांव, सत्यदेव नगर, आकाशवाणी तिराहा, सीता मेनोर होटल, बस स्टैंड के आसपास उच्चदाब के उपभोक्ता, डीबी माला, कृषि विवि, रेसकोर्स रोड स्थित सब स्टेशन, वीआइपी बंगले,स्टेशन बजरिया आदि क्षेत्रों में आज बिजली कटौती की जाएगी। गौर किया जाए तो लगातार बिजली कटौती होने से शहरवासियो को तपन भरी गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है। कटौती सबसे ज्यादा सुबह से दोपहर तक की जा रही है। कुछ क्षेत्रों में तो रात के समय भी कटौती की जा रही है। शहरवासियों का कहना है यह कैसे मेंटेनेंस है।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp