Gwalior Fair News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। 115 साल का इतिहात सहेजे देश-प्रदेश में ख्याति प्राप्त ग्वालियर व्यापार मेला के आयोजन का प्रस्ताव रविवार को भोपाल पहुंच गया है। शनिवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में बनी सहमति के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा 10 फरवरी से मेला शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है, जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। मेला प्राधिकरण सचिव निरंजन लाल श्रीवास्तव का कहना है कि शासन का आदेश आते ही तैयारियां तेज कर दी जाएंगी। कई व्यापारियों ने सामान मेला मैदान में लाकर रख लिया है।
इधर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारी रविवार को मेला मैदान पर पहुंचे। यहां व्यापारियों ने पिछले साल लगी अपनी दुकानों के स्थानों को देखा व सफाई कराना शुरू कर दिया। इस दौरान अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, उमेश उप्पल, अनिल पुनियानी, कल्ली पंडित समेत अन्य कई व्यापारी मौजूद रहे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में बनी सहमति के आधार पर प्रस्ताव भोपाल भेज दिया है। शासन के आदेश के मुताबिक तैयारियां शुरू की जाएंगी। गौरतलब है कि मेला प्राधिकरण एवं परिवहन विभाग द्वारा पहले ही आटोमोबाइल सेक्टर को 50 फीसद आरटीओ छूट दिए जाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जिस पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से बातचीत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहमति व्यक्त कर दी है
बेटियों को मिले सुरक्षा और सम्मान, तभी बालिका दिवस होगा सार्थकः सांसद विवेक नारायण शेजवलकर व पूर्व मंत्री माया सिंह ने कहा कि बेटियों को सुरक्षा और सम्मान मिलने पर बालिका दिवस सार्थक होगा। सांसद ने यह बात समाधिया कालोनी में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा के हेमू कालानी मंडल के संयोजन में राष्ट्रीय बालिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष खुशबू गुप्ता के अलावा पदमा शर्मा भी उपस्थित थीं। इस मौके पर क्षेत्रीय बालिकाओं को पाठ्य पुस्तक व तिल गुड़ का वितरण किया गया। इस अवसर पर अभय चौधरी, बृजेंद्र सिंह जादौन, राकेश माहौर, मंजू सिकरवार, प्रमिला वाजपेयी, सुमन शर्मा, अर्पण पाटील, सतीश साहू, सतीश बौहरे, वंजना मिश्रा, नीरू ज्ञानी, गीता कुशवाह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Posted By: vikash.pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Gwalior Fair News
- #Gwalior Political News
- #Gwalior Highlights
- #Gwalior Breaking News
- #Gwalior News
- #Gwalior