- उत्कल एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे और केरला साढ़े छह घंटे की देरी से आईं
-ग्वालियर और आसपास के इलाकों में कोहरे के कारण रेल यातायात लगातार हो रहा प्रभावित
ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में पिछले एक सप्ताह से भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है। इसके साथ ही रात के समय घना कोहरा भी छा रहा है। इसके चलते आम जनजीवन के साथ ही रेल यातायात पर भी खासा प्रभाव पड़ रहा है। इसके चलते पिछले कई दिनों से ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं और इसके चलते गंतव्य तक जाने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार को भी ट्रेनों के देरी से आने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान दिल्ली की ओर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस 5:39 घंटे और दिल्ली से आने वाले केरला एक्सप्रेस 6:40 घंटे की देरी से ग्वालियर स्टेशन पहुंचीं। इसके अलावा 32 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से ग्वालियर आईं।
शुक्रवार को दिल्ली राजधानी 2 घंटे, कर्नाटका एक्सप्रेस 1:47 घंटे, केरला एक्सप्रेस 3:20 घंटे, नांदेड़ एक्सप्रेस 5 घंटे, शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 2:20 घंटे, गोंडवाना एक्सप्रेस 1 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 1 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस 2:13 घंटे, इंदौर-बरेली एक्सप्रेस 2:08 घंटे, मंगला एक्सप्रेस 3:43 घंटे, समता एक्सप्रेस 1:31 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 3:03 घंटे, झांसी-आगरा एक्सप्रेस 1:02 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंचीं। वहीं दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में शताब्दी एक्सप्रेस 3:13 घंटे की देरी से ग्वालियर आई। इसके अलावा शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 2:23 घंटे, कालका-सांईनगर एक्सप्रेस 4:07 घंटे, ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 1 घंटे, तमिलनाडु एक्सप्रेस 2:40 घंटे, नांदेड़ एक्सप्रेस 5:50 घंटे, निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस 2:22 घंटे, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 2:02 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 2:04 घंटे, कर्नाटका एक्सप्रेस 1:47 घंटे, दक्षिण एक्सप्रेस 2:53 घंटे, मंगला एक्सप्रेस 2:15 घंटे, पंजाब मेल 2:55 घंटे, समता एक्सप्रेस 3 घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 1:40 घंटे, अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस 2:14 घंटे लेट पहुंचीं। इसके अलावा कई ट्रेनें ऐसी हैं, जो 30 से 40 मिनट की देरी से ग्वालियर आईं।
Posted By: anil.tomar
- #Gwalior Railway News
- #fog is increasing the waiting
- #The train arrived late
- #may even arrive late today
- #Gwalior Train Number News
- #Gwalior Highlights
- #Gwalior Breaking News
- #Gwalior News
- #Gwalior
- #Gwalior Latest News
- #Gwalior Special News
- #ग्वालियर हाइलाइट्स
- #ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- #ग्वालियर न्यूज
- #ग्वालियर
- #ग्वालियर ताजा खबर
- #ग्वालियर स्पेशल न्यूज